CM Bhupesh Baghel wrote a letter to PM Modi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखा पीएम मोदी से ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महादेव बेटिंग ऐप का मामला सुर्खियों में आया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ा था. जिसके बाद भाजपा ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखकर महादेव बेटिंग ऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
पीएम को पत्र लिखने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके दी है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2023
विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा… pic.twitter.com/NJ90LuaIFG
सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है."
उन्होंने आगे लिखा- "विगत समय में ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में पीएम मोदी को लिखे पत्र में लिखा - "ऑनलाइन बेटिंग गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है. इसके संचालक एवं स्वामी विदेश से इसका संचालन करते हैं. इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में शुरुआत से ही कठोर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में मार्च 2022 से अब तक राज्य में 90 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
इस अवैध कारोबार में प्रयोग किए जाने वाले नंबर, ई-मेल आईडी, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि की सुनिश्चित पहचान स्थापित करके इन सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए."
बीते 5 नवंबर को केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी गेमिंग ऐप्स और वेबसाइट पर बैन लगा दिया था. 21 अक्टूबर को महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर की पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें 14 आरोपी बनाए गए थे. बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का नाम शामिल था. ईडी का मानना है कि महादेव ऐप के जरिए 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.
महादेव बेटिंग ऐप मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शुभम सोनी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा ता कि सीएम भूपेश बघेल ने उसे दुबई में जुएं के कारोबार करने के लिए मोटीवेट किया था. शुभम सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए थे.