छत्तीसगढ़ में एक वायरल वीडियो ने देशभर के युवाओं की दुर्दशा को उजागर किया है. जहां कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रदेशभर में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे मे ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है.
छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर… pic.twitter.com/tOVuWhtPyE
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 13, 2025
भाजपा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में युवाओं का प्रदर्शन
यह दृश्य सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के युवा भाजपा की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं. जहां बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ ये प्रदर्शन दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने ना केवल नौकरियों की संख्या में कमी की है, बल्कि नौकरी प्राप्त करने के अवसरों को भी घटा दिया है.
भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का तेजी से बढ़ रहा संकट
भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. देशभर के युवा न केवल रोजगार के अवसरों की कमी से परेशान हैं, बल्कि भ्रष्टाचार के कारण उनकी मेहनत और प्रयासों का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है.भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों का धरातल पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है, और देशभर में युवाओं की निराशा बढ़ रही है.