India-Pakistan Ceasefire: भारत हर स्थिति के लिए तैयार, पाकिस्तान के कई दावे झूठे, सीजफायर पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
India-Pakistan Ceasefire: विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं को नष्ट कर दिया.

India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कोमाडोर रघु आर नायर, वींग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत हर स्थिति के लिए तैयार है. इसके साथ ही सेना ने पाकिस्तान के झूठ को भी बेनकाब किया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है. तीसरा, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जो भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है."
उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, एडी हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को अस्थिर बना दिया है. नियंत्रण रेखा के पार, सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और रसद प्रतिष्ठानों को व्यापक और सटीक नुकसान पहुँचा है, इसके अलावा, दो सैन्य कर्मियों की मौत ने इसकी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता और पाकिस्तानी मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है."
Also Read
- भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर ऐलान के बाद एस जयशंकर का पहला बयान, आतंक के आकाओं को दी सख्त चेतावनी!
- India Pakistan Conflit: भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर की पुष्टि, 12 मई को हाईलेवल मीटिंग में दोनों देशों के रिश्ते होंगे सामान्य?
- 'महान बुद्धि का उपयोग करने के लिए बधाई', भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बोले डोनाल्ड ट्रंप