आधी रात को विदेशी जहाज के कैप्टन को आया हार्ट अटैक, भारतीय तटरक्षक बल ने दिखाई फुर्ती, मौत के मुंह से निकाला बाहर

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मानवीय सेवा का परिचय देते हुए मध्य रात्रि में एक जीवन रक्षक अभियान को अंजाम दिया. शनिवार को बहामास के एक जहाज के कप्तान को दिल का दौरा पड़ा. भारतीय कोस्ट गार्ड ने फौरन फुर्ती दिखते हुए उसे बचाया.

x
Garima Singh

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मानवीय सेवा का परिचय देते हुए मध्य रात्रि में एक जीवन रक्षक अभियान को अंजाम दिया. शनिवार को बहामास के एक जहाज के कप्तान को दिल का दौरा पड़ा. भारतीय कोस्ट गार्ड ने फौरन फुर्ती दिखते हुए उसे बचाया. यह अभियान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर हुआ. 

भारतीय तटरक्षक बल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस अभियान की जानकारी शेयर की. पोस्ट में बताया गया, 'आधी रात को बचाव अभियान में IndiaCoastGuard स्टेशन काकीनाडा ने एक जीवन रक्षक चिकित्सा निकासी अभियान का समन्वय किया. CGS 430 ने 30 मई 25  की देर रात तेजी से रवाना होकर बहामास ध्वज वाले जहाज MV SWBLY से दिल का दौरा पड़ने से पीड़ित कप्तान को निकला. 

मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया

आईसीजी ने बताया कि मरीज को समुद्र से सुरक्षित निकालकर तट पर लाया गया और तुरंत काकीनाडा के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पोस्ट में आगे कहा गया, "मरीज को सुरक्षित रूप से किनारे पर लाया गया." इस सफल ऑपरेशन ने न केवल एक व्यक्ति की जान बचाई, बल्कि भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

काकीनाडा: एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर

काकीनाडा, आंध्र प्रदेश का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर, इस तरह के अभियानों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में तटरक्षक बल की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करती है. इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय तटरक्षक बल किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम है.