Budget Session 2026: सोनिया गांधी के आवास पर हुई अहम बैठक, संसद में सरकार को घेरने के लिए बनाया ये प्लान
यूजीसी के नए नियमों को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने फिलहाल 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई है. नासिर हुसैन ने कहा कि जाति जनगणना से ही इस मुद्दे का समाधान निकल सकता है. हालांकि, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने इन नियमों का समर्थन किया है.
नई दिल्ली: बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति साफ कर दी है. पार्टी इस सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस मनरेगा, SIR प्रक्रिया, पर्यावरण, विदेश नीति और महंगाई जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच एक अहम रणनीतिक बैठक हुई, जिसमें सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रूपरेखा तय की गई.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी के रणनीतिक समूह की बैठक हुई. इस बैठक में बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के बाद राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने बताया कि सत्र के पहले चरण में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा मनरेगा रहेगा. पार्टी का मानना है कि इस योजना से जुड़े सवाल सीधे गरीब और मजदूर वर्ग से जुड़े हैं.
वोट के अधिकार का मुद्दा
कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे SIR को भी बड़ा मुद्दा बनाने का फैसला किया है. पार्टी का आरोप है कि इस प्रक्रिया के कारण देशभर में आम लोगों को परेशानी हो रही है और कई लोगों के वोट देने के अधिकार पर खतरा पैदा हो गया है.
पर्यावरण, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था पर फोकस
नासिर हुसैन ने बताया कि कांग्रेस अरावली जैसे पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को भी उठाएगी. इसके अलावा इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों, विदेश नीति, ट्रंप टैरिफ और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये जैसे विषयों को भी संसद में प्रमुखता से रखा जाएगा. पार्टी का कहना है कि ये मुद्दे सीधे आम जनता के जीवन से जुड़े हैं.
धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार को घेरने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि भले ही सरकार इन मुद्दों पर सीधी चर्चा से बचे, लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस इन्हें मजबूती से उठाएगी. दो फरवरी से शुरू होने वाली इस चर्चा में राहुल गांधी खुद भाग लेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे.
UGC नियमों पर सतर्क रुख
यूजीसी के नए नियमों को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने फिलहाल 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई है. नासिर हुसैन ने कहा कि जाति जनगणना से ही इस मुद्दे का समाधान निकल सकता है. हालांकि, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने इन नियमों का समर्थन किया है.
विपक्षी एकजुटता पर जोर
बजट सत्र से पहले विपक्ष की साझा रणनीति बनाने के लिए फ्लोर लीडरों की बैठक भी बुलाई गई है. कांग्रेस इसे इंडिया गठबंधन की बजाय साझा विपक्ष की बैठक बता रही है. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जबकि शशि थरूर पूर्व निर्धारित विदेश यात्रा के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके.
और पढ़ें
- 'समानता और सौहार्द सुनिश्चित करना...', ABVP ने UGC के नए रूल्स का किया समर्थन, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त
- क्यों 'जातिगत भेदभाव नियम' लाने को मजबूर हुआ UGC? रोहित वेमुला केस और SC के निर्देश बने वजह
- UGC रूल्स के सेक्शन-3 में क्या है 'विवादित प्रावधान'? जिसको लेकर केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई को तैयार है सवर्ण समाज