पहले होटल में शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ बिताई रात फिर लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर रेत दिया गला और खुद पी ली तेजाब
Crime News: मध्य प्रदेश में के अमरकंटक में एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के लिए खतरनाक षड़यंत्र रचता है. वह पहले अपनी प्रेमिका को होटल में बुलाता है उसके साथ रात गुजारता है और फिर उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा देता है. इतना ही नहीं वह तेजाब पीकर खुद को भी मौत के घाट उतार लेता है.
एक युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रात बिताने के लिए जाता है. दोनों होटल में रात गुजराते है. सुबह युवक अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो तुम्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले चलता हूं. प्रेमिका हंसकर कार में बैठती है और लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाती है. दोनों बहुत ही खुश थे. प्रेमी भी बहुत खुश था लेकिन उसकी मंशा कुछ और ही थी. कहानी में आगे बढ़ें इससे पहले ये बता दें कि ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के अमरकंटक की है. 20 जून को कहानी शुरू होती है और 21 जून को इसका दर्दनाक अंत होता है.
गाड़ी होटल से निकल कर सड़क पर कई किलोमीटर चल चुकी होती है. कार में बैठी प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ खुश लग रही थी लेकिन तभी उसका प्रेमी चाकू निकालता है और वार कर देता है. प्रेमिका चीखती है उसकी चीख गाड़ी से बाहर निकल पाती उससे पहले ही प्रेमी ने दूसरा वार करके अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया.
होटल से शुरू हुई कहानी लॉन्ग ड्राइव पर हुई खत्म
होटल से शुरू हुई प्यार की ये कहानी लॉन्ग ड्राइव पर जाकर मौत से ही खत्म नहीं होती है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट तो उतार दिया लेकिन अब बारी थी लाश को ठिकाने लगाने की.
युवक ने प्रेमिका के शव को उमरिया के जंगल में ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गाड़ी उधर ही मोड़ दी. करीब 150 किलोमीटर चलने के बाद युवक की गाड़ी एक गड्ढे में जा फंसी. वहां जे गुजर रहे आदिवासी युवक की मदद करने लगे. इसी बीच जंगल का चौकीदार भी वहां आ गया. गाड़ी नहीं निकल रही थी तो चौकीदार ने युवक को कार से बाहर आने को कहा. युवक ने पहले आनाकानी की लेकिन बाद में उतर गया और चौकीदार कार में बैठ गया.
चौकीदार ने पूछी कहानी तो पी ली तेजाब
कार में युवक के प्रेमिका की लाश देखकर चौकीदार के होश उड़ जाते हैं. वह युवक से इस बारे में पूछता है तो बिना कोई जवाब दिए युवक अपनी कार से तेजाब यानी एसिड का बोतल निकालता है और गटक जाता है. बस क्या उसकी भी हालत गंभीर हो गई. गार्ड ने पुलिस को बुलाया.
मरने से पहले लड़के ने बता दी पुरानी कहानी
पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का ढाई घंटे तक इलाज चला लेकिन वह बच नहीं पाया. मरने से पहले युवक ने पुलिस को अपना बयान दे दिया था.
लड़के ने अपना नाम सूरज बताया. उसकी प्रेमिका का नाम ममता था. रिश्तों में दोनों दूर के भाई बहन लगते थे. 5 साल से उनके बीच प्रेम संबंध चल रहा था. ममता की शादी हो गई थी. वह फिर भी सूरज से बात करती थी. सूरज ने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे मिलने आया करती थी. लेकिन उसने अपने पति के साथ फेसबुक पर एक फोटो डाली. इसी फोटो की वजह से सूरज को बहुत चिढ़ हो गई और उसने ममता को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बनाई.