menu-icon
India Daily

दोनों भाई काफी, किसी तीसरे की जरुरत नहीं...दिल्ली आते ही उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को लेकर दिया धमाकेदार बयान

बैठक से पहले उनसे राज ठाकरे को लेकर सवाल किया गया. पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपके भाई इंडिया गठबंधन के बैठक में शामिल होंगे? इसपर उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि दोनों भाई काफी सक्षम हैं हमें जो करना है, हम तय करेंगे,किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं है.

Gyanendra Sharma
दोनों भाई काफी, किसी तीसरे की जरुरत नहीं...दिल्ली आते ही उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को लेकर दिया धमाकेदार बयान
Courtesy: Social Media

Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एमएएस के प्रमुख राज ठाकरे इन दिनों साथ नजर आ रहे हैं. निकाय चुनाव से पहले दोनों भाई साथ नजर आए. इस बीच उद्धव ठाकरे इंडिया के बैठक में शामिल होने दिल्ली आए हैं. उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

बैठक से पहले उनसे राज ठाकरे को लेकर सवाल किया गया. पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपके भाई इंडिया गठबंधन के बैठक में शामिल होंगे? इसपर उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि दोनों भाई काफी सक्षम हैं हमें जो करना है, हम तय करेंगे,किसी तीसरे व्यक्ति की ज़रूरत नहीं है.

20 साल बाद एक मंच पर दिखे थे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पांच जुलाई को 20 साल बाद एक मंच पर दिखे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो भविष्य में साथ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि राज ठाकरे ने इसपर तब कोई बयान नहीं दिया. उद्धव ठाकरे का गठबंधन एमवीए में कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ है. 

गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे

इस गठबंधन ने लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ लड़ा है और इसमें मुकाबला महायुति रहा. अब राज ठाकरे के आने के क्या कांग्रेस और शरद पवार की एमसीपी (एसपी) के साथ ठाकरे बंधु रहेंगे या फिर अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं. महायुति ज्यादातर शहरों में साथ लड़ेगा. हालांकि कुछ जगहों पर फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिल सकता है.

उद्धव ठाकरे ने SIR मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोटर को अपनी पहचान बतानी पड़े, मतलब देश में अघोषित एनआरसी लागू कर दी गई है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग की. ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है.