विमान में बम की धमकी, हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा फ्लाइट ने लिया यू-टर्न, जर्मनी वापस लौटी
लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने कहा कि विमान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली और इसलिए वह फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के सबसे व्यस्त और यूरोप के छठे सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया.

हैदराबाद जाने वाले लुफ्थांसा विमान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए बीच हवा में यू-टर्न लेना पड़ा. विमान में बम की धमकी मिली थी. अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "विमान को बम की धमकी के कारण वापस लौटना पड़ा, जबकि विमान अभी भी भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था.
इससे पहले लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने कहा कि विमान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली और इसलिए वह अपने स्रोत, फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के सबसे व्यस्त और यूरोप के छठे सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया. लुफ्थांसा की उड़ान LH752 रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:14 बजे (भारत में शाम 5:44 बजे) फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई और सोमवार की सुबह हैदराबाद में उतरने वाली थी. हालांकि, फ्लाइट ट्रैकर डेटा ने यात्रा के कुछ घंटों बाद ही डायवर्जन दिखाया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक यात्री के हवाले से बताया, हम करीब 15 मिनट पहले ही फ्रैंकफर्ट में उतरे हैं और हमें बस इतना बताया गया है कि हैदराबाद ने वहां उतरने की अनुमति नहीं दी है. यह एक सहज यात्रा थी और हवा में करीब दो घंटे बिताने के बाद हमें बताया गया कि हम फ्रैंकफर्ट लौट आएंगे.
उन्होंने हमें बताया है कि हम कल सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) उसी उड़ान से उड़ान भरेंगे. लुफ्थांसा की वेबसाइट पर लाइव फ्लाइट ट्रैकर ने दिखाया कि LH752 स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे) फ्रैंकफर्ट में वापस उतरा. वेबसाइट के अनुसार, विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर है. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए घातक विमान हादसे के कारण भारत में जांच के दायरे में आ गया है , जिसमें सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई थी.