'डिवाइडर इन चीफ राहुल गांधी, राजीव गांधी ने OBC को बुद्धू कहा था...', अब BJP ने किया पलटवार
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर कहा कि डिवाइडर-इन-चीफ राहुल गांधी जिनके राजीव गांधी फाउंडेशन में एक भी दलित नहीं है. जिनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने आरक्षण की मांग करने वाले ओबीसी समुदाय को बुद्धू कहा था. उन्होंने कहा कि आज में कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी का एसटी विरोधी, एसरी विरोधी और भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो चुका है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के एक बयान को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचा रखा है. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली. अनुराग ठाकुर के इस सवाल पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया और अनुराग ठाकुर को घेरना शुरू कर दिया. अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर कहा कि डिवाइडर-इन-चीफ राहुल गांधी जिनके राजीव गांधी फाउंडेशन में एक भी दलित नहीं है. जिनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने आरक्षण की मांग करने वाले ओबीसी समुदाय को बुद्धू कहा था.
इतने बौखलाए हुए क्यों हैं डिवाइडर इन चीफ राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता राहुल गांधी से पूछ रही है कि जब आप धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने की बात कर रहे हैं और जब आपका 'बांटो और राज करो' का एजेंडा उजागर हो गया है तो डिवाइडर इन चीफ राहुल गांधी इतने बौखलाए हुए क्यों हैं?
राहुल गांधी भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो चुका है
बीजेपी नेता ने कहा कि यह देश भूला नहीं है कि कैसे कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक सरकार ने दलितों के हक और दलितों के अधिकार को छीना और उस पैसे से उन्होंने लेम्बोर्गिनी खरीदी और आज आज बाल्मीकि स्कैम करके कह रहे हैं कि भाई इतने करोड़ का स्कैम नहीं है थोड़े कम का है. तो आज में कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी का एसटी विरोधी, एसरी विरोधी और भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो चुका है.
एससी, एसटी और ओवीसी समाज के योगदान से तीसरी बार पीएम बने मोदी
भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने में इसी एससी, एसटी और ओवीसी समाज का योगदान है. उन्होंने कहा कि अगर दलितों का हक छीनना का काम किसी ने किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है और जो राहुल गांधी देश को जाती और धर्म की राजनीति पर देश को बांटना चाहते हैं जब उनसे खुद की जाती पूछी जा रही है तो उनके अंदर इतनी बौखलाहट क्यों हैं?
विकास की राजनीति करते हैं पीएम मोदी
भंडारी ने कहा कि मुद्दा बड़ा है और यह देश हित का मामला है और जब बात देश हित की होती है तो प्रधानमंत्री मोदी विकास की राजनीति पर विश्वास करते हैं. विकास की राजनीति ने एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को उभारने का काम किया है.