'उस महिला से मैं सदन की तरफ से माफी मांगती हूं, आपकी माता जी...', ब्राजीलियन मॉडल की फोटो दिखाने पर कंगना का राहुल पर हमला

कंगना रनौत ने अपने भाषण की शुरुआत इंदिरा गांधी–राज नारायण केस के जिक्र से की. उन्होंने कहा कि उस मामले में वोट चोरी साबित हुई थी और इतिहास इसे भूल नहीं सकता.

X
Sagar Bhardwaj

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही उस समय और गरम हो गई जब मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यकाल से जुड़े पुराने चुनावी विवादों को याद दिलाया और कहा कि बैलेट पेपर की वकालत करने वाले नेता खुद अतीत में गड़बड़ियों में शामिल रहे हैं. कंगना ने सोनिया गांधी के नागरिकता विवाद का मुद्दा भी उठाया, जिससे सदन में एक अलग ही हलचल पैदा हो गई. उनका पूरा भाषण सदन में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा.

इंदिरा गांधी के समय में हुई थी वोट चोरी

कंगना रनौत ने अपने भाषण की शुरुआत इंदिरा गांधी–राज नारायण केस के जिक्र से की. उन्होंने कहा कि उस मामले में वोट चोरी साबित हुई थी और इतिहास इसे भूल नहीं सकता. कंगना के अनुसार, कांग्रेस अब भी वही सोच और तरीकों को सही बताने की कोशिश करती है.

कांग्रेस पर लगे थे मतपेटियां उठवाने के आरोप

कंगना ने कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर की मांग को पिछड़े दौर की सोच बताया. उन्होंने कहा कि वही लोग, जो कभी मतपेटियां समय से पहले उठवाने के आरोप झेल चुके हैं, आज ईवीएम पर सवाल उठाते नहीं थकते. उनके मुताबिक, तकनीक पर अविश्वास जनता को गुमराह करने का तरीका है. अपने बयान में कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी और राज नारायण केस पर आधारित एक फिल्म वह खुद बना चुकी हैं. उनका कहना था कि फिल्म की वजह से उन्होंने उस दौर की सच्चाइयों को गहराई से पढ़ा और समझा. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सीख बताया.

नागरिकता मिलने से पहले से वोट डालती आ रही हैं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कंगना ने दावा किया कि सोनिया नागरिकता मिलने से पहले से ही भारत में मतदान करती रही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को 1983 में भारत की नागरिकता मिली लेकिन वह उससे पहले से मतदान कर रही थीं. कंगना ने कहा कि यह मुद्दा बार-बार उठाया जाना चाहिए.

परिवारवाद की कांग्रेस में गहरी जड़ें

कंगना ने प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद और अधिकारों की भावना कांग्रेस की राजनीति में गहरी जड़ें रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था और मर्यादा का सम्मान कांग्रेस नेतृत्व के आचरण में नहीं दिखता. कंगना ने कहा कि अतीत हो या वर्तमान, जनता सब देखती और समझती है.

कंगना ने कहा कि मैं उस ब्राजीलियन मॉडल से माफी मांगती हूं जिसके चेहरे का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपनी गरिमा का अधिकार है. बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा चुनाव में 22 वोटर आइडी पर ब्राजील की मॉडल का फोटो था. इस मॉडल की पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई थी.