menu-icon
India Daily

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का जवान, आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान खाई में गिरी थी गाड़ी

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सोमवार देर रात सेना की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हवलदार संतोष यादव शहीद हो गए

auth-image
Edited By: Garima Singh
santosh yadav
Courtesy: x

Martyr Santosh Yadav: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सोमवार देर रात सेना की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हवलदार संतोष यादव शहीद हो गए. इस हादसे की खबर से उनके गांव नवगछिया में मातम छा गया. 

सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब संतोष यादव और उनके साथी एक सर्च ऑपरेशन पर थे. सोमवार रात वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें छह जवान सवार थे. सभी जवान घायल हो गए, लेकिन हवलदार संतोष यादव की स्थिति गंभीर थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.  संतोष के भाई ब्रजेश कुमार ने बताया, 'सेना यूनिट की ओर से मंगलवार सुबह फोन पर इस दुखद घटना की सूचना दी गई.' परिजनों को देर रात 1 बजे संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मंगलवार सुबह जब खबर मिली, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. 

परिवार पर दुख का पहाड़

शहीद संतोष यादव की पत्नी साधना कुमारी और उनके चार बच्चों तीन बेटियों (दीक्षा, दिप्ती, इसिका) और चार साल के बेटे लक्ष्म कुमार पर इस हादसे ने दुख का पहाड़ तोड़ दिया. साधना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. संतोष तीन महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए थे और अपने परिवार के साथ समय बिताकर लौटे थे. 

हादसे को लेकर असमंजस

हादसे के कारणों को लेकर परिजनों के बीच भ्रम की स्थिति है. कुछ परिजनों का कहना है कि संतोष को गोली लगी थी, जबकि अन्य का दावा है कि यह हादसा वाहन के खाई में गिरने से हुआ. सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण सटीक जानकारी का इंतजार है.