Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शामिल 4 आतंकी हुए एक्सपोज, TRF ने कबूली जिम्मेदारी; सेना ने जारी की तस्वीरें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले चार आतंकवादियों की पहचान हो गई है. उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे सभी AK राइफलों और एक M4 राइफल से सुसज्जित नजर आ रहे हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में शामिल चार आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं. इससे पहले तीन स्केच भी सार्वजनिक किए गए थे. सूत्रों की मानें तो कुल छह आतंकवादी इस हमले में शामिल थे.

TRF ने ली जिम्मेदारी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

बया दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. पहलगाम और उसके आस-पास के जंगलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

अमित शाह पहुंचे घटनास्थल, श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री अमित शाह खुद हमले की जगह पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

पीएम मोदी ने विदेश दौरा रद्द कर बुलाई आपात बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की खबर मिलते ही सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ दिया और भारत लौट आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उन्होंने हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल थे. पीएम ने कहा, ''आतंकियों को उनके किए का करारा जवाब मिलेगा.''

बैसरन में हुआ हमला, टूरिस्ट बने निशाना

बताते चले कि 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसरन में जब लोग पिकनिक और घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी 3 से ज्यादा आतंकवादी जंगल से निकलकर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें 26 लोगों की जान चली गई और 20 के करीब लोग घायल हुए.

हेल्पलाइन नंबर जारी

सरकार ने मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं-

  • श्रीनगर कंट्रोल रूम - 0194-2457543, 0194-2483651
  • ADC श्रीनगर (आदिल फरीद) - 7006058623
  • अनंतनाग पुलिस - 9596777669, 01932-225870
  • WhatsApp - 9419051940
India Daily