NDA के सीपी राधाकृष्णन का बी सुदर्शन रेड्डी से होगा मुकाबला, इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार

इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.  इंडिया गठबंधन की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. 

X
Garima Singh

B Sudarshan Reddy: इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.  इंडिया गठबंधन की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम का ऐलान किया. बता दें वे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रह चुके हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश, एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार सहित इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता मौजूद रहे. 

उम्मीदवार के ऐलान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं, और यही कारण है कि हमने बी. सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.'

कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी 

बता दें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रहे बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 1946 में तेलंगाना में हुआ था. वे पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट के के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं. साल 2007 से लेकर 2011 तक वे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे चुके हैं.

भाजपा पहले ही कर चुकी है उम्मीदवार का ऐलान 

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जो कल यानी बुधवार को अपना नामांकन भरेंगे. राधाकृष्णन बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष और आरएसएस के वरिष्ठ नेता रहें हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खड़गे सहित विपक्षी नेताओं से संपर्क कर सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए समर्थन मांगा था.

कब होने हैं चुनाव?

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है. इससे पहले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुआ था. बता दें नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. पिछली बार विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा था, जो धनखड़ से हार गई थीं.