Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन पर अयोध्या के मुसलमान क्या सोचते हैं?
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर के बनने और उसके आस-पास की जगह में हुए विकास पर स्थानीय नेता बबलू खान से इस बारे में India Daily की संवाददाता ने खास बातचीत की. इनका कहना है हम मुसलमान भाई भी दिवाली मनायेंगे. मोदी जी ने सबका विकास किया है. हम सब भी उत्साहित है राम मंदिर को लेकर. धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.