कोलकाता में रामनवमी जुलूस पर हमला, BJP सांसद ने VIDEO शेयर कर ममता सरकार को घेरा; सियासी पारा हाई
Bengal Ram Navami Attack: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि शोभायात्रा से लौटते समय भगवा झंडा ले जाने पर हिंदुओं पर हमला हुआ और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.
Bengal Ram Navami Attack: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान बवाल मच गया. बीजेपी का दावा है कि जुलूस से लौटते वक्त भगवा झंडा लेकर चल रहे श्रद्धालुओं पर हमला किया गया. इस घटना का वीडियो भी बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें गाड़ियों के टूटे शीशे और बिखरी अराजकता साफ देखी जा सकती है.
बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार का बड़ा आरोप
बता दें कि पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ''शोभायात्रा से लौटते वक्त भगवा झंडा ले जाने के कारण हिंदुओं पर हमला किया गया. वाहनों पर पत्थर बरसाए गए, कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं.'' उन्होंने आगे लिखा, ''रामनवमी जुलूस के लौटते समय कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर सुनियोजित हमला किया गया. यह कोई सामान्य झगड़ा नहीं बल्कि लक्षित हिंसा थी.''
'पुलिस चुप क्यों थी?' - बीजेपी का सवाल
वहीं मजूमदार ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, ''पुलिस कहां थी जब पत्थर चल रहे थे? यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता बताती है कि ममता की सरकार डर गई है. रामनवमी पर बंगाली हिंदुओं की एकजुटता ने सत्ता की नींव हिला दी है.'' उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगले साल और भी बड़ा रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से निकलेगा और तब यही पुलिस हम पर फूल बरसाएगी. इन शब्दों को याद रखना.'
कोलकाता पुलिस ने दी सफाई
इसके अलावा, इस मामले में कोलकाता पुलिस ने भी एक्स पर बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. पुलिस ने कहा, ''पार्क सर्कस इलाके में किसी भी जुलूस की अनुमति नहीं ली गई थी. वहां कोई संगठित शोभायात्रा नहीं हुई. एक वाहन को क्षति पहुंचने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर व्यवस्था बहाल कर दी गई है.'' पुलिस ने अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए केस दर्ज किया गया है.
और पढ़ें
- न्यूयॉर्क में खूनी हमला! चाकू और कुल्हाड़ी से लैस व्यक्ति ने मासूम बच्चियों पर किया हमला, पुलिस ने बचाई जान
- शॉकिंग! इंडिगो क्रू मेंबर पर पांच साल के बच्चे से सोने की चेन चुराने का गंभीर आरोप, बेंगलुरु में दर्ज हुआ चोरी का मामला
- Donald Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ रुख से बाजार में बढ़ी बेचैनी, बोले- 'कोई बदलाव नहीं, जो होगा देखा जाएगा'