नया आवास खोज रहे अरविंद केजरीवाल! जल्द खाली करेंगे CM आवास, जानिए नया ठिकाना
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब नियम के तहत उनको अपना सरकारी आवास खाली करना होगा. मिली जानकरी के अनुसार उनके लिए अब नया आवास खोजा जा रहा है.
CM’s Official Residence: 17 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. अब पद के बाद उनको अपना आवास भी खाली करना होगा. अभी तब वो सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में रहते थे.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नया आवास खोज रहे है.कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने कहा था कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने और नवरात्र शुरुआत में सीएम आवास छोड़ देंगे. केजरीवाल साल 2015 से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं.
10 साल में 10 बंगले बना सकते थे
जंतर-मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 10 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्हें शहर में अपना घर नहीं मिल सका. आगे कहा था कि मैं कुछ दिनों में सीएम बंगला छोड़ दूंगा. आज 10 साल सीएम रहने के बाद मेरे पास दिल्ली में एक घर भी नहीं है.
कई लोग मुझसे कहते हैं कि आप कैसे आदमी हैं, आप 10 साल सीएम रहे, आप 10 साल में 10 बंगले बना सकते थे. मैंने 10 साल में कुछ नहीं कमाया, मैंने सिर्फ आपका प्यार और आशीर्वाद कमाया है.
सीएम बनने से पहले कहा रहते थे केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि आपके प्यार के कारण ही जब आज मैं CM का सरकारी आवास छोड़ रहा हूं, तो दिल्ली में बहुत लोग मुझे अपना घर बिना किराए के दे रहे हैं. आगे कहा पितृ पक्ष के बाद मैं आपके किसी भी घर में आ जाऊंगा और आपके साथ रहूंगा.
केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे. फिर सीएम के तौर पर वे मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित एक घर में रहते थे. साल 2015 के विधानसभा चुनावों में बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद केजरीवाल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर बने सीएम आवास में रहने लगे थे.