'ट्रंप के सामने पैंट गिली हो जाती है. गरीब किसानों को जेल भेजने में शर्म नहीं आती', केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
केजरीवाल ने खुलासा किया कि महापंचायत में जेल में बंद किसानों के परिवारों को स्टेज पर सम्मानित करने की योजना थी, लेकिन BJP की पुलिस ने उन्हें जबरन उतार दिया. “ऐसी सरकार पर शर्म आती है. हम बड़े वकील खड़े कर हर किसान को रिहा कराएंगे,”
31 अक्टूबर 2025: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के सुदामड़ा गांव में आयोजित किसान महापंचायत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात सरकार पर क्रूरता और अत्याचार का गंभीर आरोप लगाया. केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में किसानों के दमन के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में BJP को सत्ता से बेदखल करना तय है.
सरदार पटेल की धरती पर किसानों का दर्द
महापंचायत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “सरदार पटेल ने 1918 के खेड़ा आंदोलन और 1928 के बारदोली सत्याग्रह में किसानों की लड़ाई लड़ी. उस समय अंग्रेजों ने भी लाठीचार्ज नहीं किया, लेकिन आज BJP सरकार अपने ही किसानों पर आंसू गैस, लाठियां और झूठे मुकदमे थोप रही है.” उन्होंने बताया कि करदा प्रथा खत्म करने की मांग कर रहे 85 किसानों को जेल भेज दिया गया. “सरदार पटेल की आत्मा को दुख हो रहा होगा कि उनकी धरती पर किसान रो रहे हैं,”
जेल में बंद किसानों के परिवारों का सम्मान रोका
केजरीवाल ने खुलासा किया कि महापंचायत में जेल में बंद किसानों के परिवारों को स्टेज पर सम्मानित करने की योजना थी, लेकिन BJP की पुलिस ने उन्हें जबरन उतार दिया. “ऐसी सरकार पर शर्म आती है. हम बड़े वकील खड़े कर हर किसान को रिहा कराएंगे,” उन्होंने वादा किया. AAP विधायक चैतर वसावा सहित आदिवासी नेता भी झूठे केस में जेल में हैं.
हर्ष सांघवी पर सीधा निशाना, भूपेंद्र पटेल को बताया ‘डमी CM’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर लाठीचार्ज का आदेश देने का आरोप लगाते हुए कहा, “सांघवी को इनाम में डिप्टी CM बना दिया गया. अब भूपेंद्र पटेल डमी CM हैं और सांघवी सुपर CM. इससे पूरे पटेल समाज का अपमान हुआ है.”
ट्रम्प vs किसान: BJP की कायरता पर तंज
केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का जिक्र कर BJP को घेरा. उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प धमकी देते हैं तो BJP झुक जाती है, लेकिन गुजरात के किसानों पर ताकत दिखाती है. अगर हिम्मत है तो ट्रम्प को जवाब दो, किसानों को जेल मत भेजो.”
BJP-कांग्रेस की ‘सांठगांठ’ का आरोप
AAP नेता ने दावा किया कि गुजरात में BJP और कांग्रेस के बीच गुप्त गठजोड़ है. AAP के नेता जेल जाते हैं, लेकिन कांग्रेस का कोई नेता क्यों नहीं? दोनों मिलकर लूट रहे हैं.”
भगवंत मान: “किसान हिसाब लेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ से फसल बर्बाद हुई, हमने एक महीने में 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे दिया. गुजरात सरकार से मांग है कि बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों पर 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दें.” मान ने कहा, “अंग्रेज चले गए, लेकिन काले अंग्रेज आ गए. किसान जब गुस्से में आता है, तो धरती पर ला देता है.”
AAP का वादा: किसानों के साथ जेल जाने को तैयार
केजरीवाल ने घोषणा की, “मैं किसानों का बेटा हूं. पहले मुझे डंडे लगें, फिर किसानों को. AAP हर परिवार के साथ है.” उन्होंने चेतावनी दी, “BJP पुलिस के पीछे छिपती है. एक दिन पुलिस हटा लो, गुजरात के किसान दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे.”
चुनावी संदेश: “BJP का बोझ उतार फेंको”
अंत में केजरीवाल ने कहा, “गुजरात BJP के पिताजी का नहीं. 30 साल मलाई खा ली, अब लूट बंद. विसावदर उपचुनाव की तरह पूरे गुजरात में झाड़ू चलाओ.” महापंचायत में हजारों किसान जुटे. AAP ने इसे गुजरात में बदलाव की शुरुआत बताया. BJP ने अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है.