दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, समर्थकों ने आरोपी को धरकर कूटा, सामने आया वीडियो

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. केजरीवाल के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Sagar Bhardwaj

Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. केजरीवाल के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश
आरोपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक तरह का लिक्विड फेंकने की कोशिश की. हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया.

समर्थकों का कहना है कि केजरीवाल पर यह दोबारा हमला बीजेपी के गुंडों ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.