Army vehicle accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 3 जवान शहीद

Army vehicle accident: सेना का एक वाहन नियंत्रण खोकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दुखद घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं. मौके पर सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Ram Ban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस भीषण दुर्घटना में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. हादसे के वक्त वाहन नियमित गश्ती ड्यूटी पर था और कठिन पहाड़ी रास्तों से होकर गुजर रहा था.

घटना के समय वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, वाहन खाई में गिरते ही दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय मौसम भी साफ नहीं था और हल्की बारिश के कारण रास्ते फिसलन भरे हो चुके थे, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया.

सेना और प्रशासन का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. गहरी खाई में फंसे जवानों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायल जवानों को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर रूप से घायल सैनिकों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सेना के उच्चस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शहीदों को पूरे सैनिक सम्मान के साथ विदाई

बता दें कि शहीद हुए तीनों जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना ने शोक सभा आयोजित की. सेना अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में शहीदों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक स्थानों के लिए रवाना किया गया.

हादसे की जांच के आदेश

वहीं सेना ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच दल यह पता लगाएगा कि दुर्घटना तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या सड़क की जर्जर हालत के कारण हुई. साथ ही, भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा भी की जाएगी.

प्रशासन भी हुआ सक्रिय

इसके अलावा, रामबन के जिला प्रशासन ने सेना के साथ पूरा सहयोग करते हुए राहत कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया. अब प्रशासन ने सड़क सुरक्षा, संकेतक लगाने और वाहनों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइंस बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.

India Daily