Republic Day 2026 Republic Day

बिरयानी में डाली नींद की गोलियां, फिर तकिए से दम घोंटकर की हत्या; गुंटूर में पत्नी और प्रेमी की साजिश का ऐसे हुआ पर्दाफाश

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक महिला ने नींद की गोलियां मिलाकर पति को बिरयानी खिलाई, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पोस्टमार्टम में सच्चाई सामने आने के बाद दोनों गिरफ्तार हुए.

grok
Kuldeep Sharma

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से सामने आया एक सनसनीखेज मामला रिश्तों की भयावह सच्चाई उजागर करता है. शुरुआत में जिसे प्राकृतिक मौत बताया गया, वह दरअसल एक सोची-समझी हत्या निकली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ली. खाने में नींद की दवाइयां मिलाना, फिर दम घोंटना और बाद में झूठी कहानी गढ़ना- यह मामला हर कदम पर चौंकाता है.

बिरयानी से शुरू हुई खौफनाक साजिश

पुलिस के अनुसार, यह घटना गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव की है. लक्ष्मी माधुरी ने अपने पति लोकम शिवनागराजू के लिए बिरयानी बनाई. इस बिरयानी में उसने नींद की गोलियों को पीसकर मिला दिया. खाना खाने के बाद शिवनागराजू गहरी नींद में चले गए. इसी पल का इंतजार माधुरी को था, क्योंकि आगे की पूरी योजना पहले से तय थी.

प्रेमी को बुलाकर की गई हत्या

पति के बेहोश होते ही माधुरी ने अपने प्रेमी गोपी को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर तकिए से शिवनागराजू का मुंह दबाया और दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि माधुरी और गोपी के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे और पति इस रिश्ते में बाधा बन रहा था.

हार्ट अटैक की झूठी कहानी

हत्या के बाद माधुरी ने मामले को प्राकृतिक मौत दिखाने की कोशिश की. उसने गांव वालों को बताया कि उसके पति की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रात के अंतिम पहर उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और खुद को सदमे में दिखाने की कोशिश की, ताकि किसी को शक न हो.

शव पर दिखे जख्म, उठा शक

मृतक के पिता और दोस्तों को जब शव देखने का मौका मिला तो उन्होंने शरीर पर चोट के निशान और खून के धब्बे देखे. उन्हें हार्ट अटैक की कहानी पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया.

पोस्टमार्टम और मोबाइल ने खोला राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि शिवनागराजू की मौत दम घुटने और सीने में आई चोटों से हुई है. इसके बाद पुलिस ने माधुरी और गोपी को हिरासत में लिया. जांच के दौरान माधुरी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच हुई, जिसमें सामने आया कि वह पूरी रात पति के शव के पास बैठकर अश्लील वीडियो देखती रही. पूछताछ में माधुरी ने हत्या की साजिश और वारदात कबूल कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी जांच जारी है.