'क्या जम्मू कश्मीर के अलग झंडे का समर्थन करती है कांग्रेस?' अब अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल
Amit Shah : बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं. दरअसल, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ लड़ने का ऐलान किया है. इसी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे हैं. 10 सवालों में से एक सवाल है कि क्या कांग्रेश नेशनल कॉन्फेंस के जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है?
Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधई से 10 सवाल पूछे हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. और उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. इसी को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं. अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेश नेशनल कॉन्फेंस के जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है?
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने एक्स पर 10 सवाल पूछते हुए लिखा- 'सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है.'
अमित शाह के राहुल गांधी और कांग्रेस से 10 सवाल
अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से ये 10 सवाल पूछे हैं.
- अमित शाह ने पूछा कि क्या कांग्रेस, ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?
- अमति शाह का दूसरा सवाल है कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के शनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है?
- अमित शाह का तीसरा सवाल है कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
- अमित शाह का चौथा सवाल है कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘LOC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
- अमित शाह का पांचवा सवाल है कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
- अमित शाह का छठा सवाल है कि इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है. क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?
- अमित शाह का सातवां सवाल है कि क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएं?
- अमित शाह का आठवां सवाल है कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
- अमित शाह का नौवां सवाल है कि क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
- अमित शाह का दसवा सवाल है कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
3 चरणों में होने हैं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर में वोट डाले जाएंगे. 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे. चुनाव में बाजी मारने के लिए राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से गुणा गणित आजमा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी तो अभी पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने पत्ते नहीं खोले हैं.