पाकिस्तान ने जम्मू के बीचों-बीच किया हमला, आम जनता को बनाया निशाना
India-Pakistan Tension: जम्मू शहर के बीचों-बीच पाकिस्तान की ओर से नागरिक भवन पर हमला किया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक और घिनौनी हरकत की है. जम्मू शहर के बीचों-बीच एक सिविलियन बिल्डिंग पर पाकिस्तान ने हमला किया. इस हमले से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, किसी के हताहत की खबर नहीं है. इस घटना ने नियंत्रण रेखा पर तनाव को और बढ़ा दिया है. लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है और लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
पाकिस्तान लगातार ही आम जनता को निशाना बना रहा है. जहां भारत ने अपनी एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. वहीं, पाकिस्तान भारतीय सैन्य ठिकानों और सिविलियन एरिया को निशाना बना रहा है. हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए हर कोशिश को नाकाम कर रही है.
खबर अपडेट हो रही है...