अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक बस आज सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित केला मोड़ टनल-T2 में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चार तीर्थयात्री घायल हुए हैं, जिन्हें रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त बस को हटाने के लिए मौके पर क्रेन पहुंच गई है.
#WATCH | Ramban, J&K | A bus carrying Amarnath Yatra pilgrims met with an accident in the Kela Morh Tunnel-T2 on Jammu-Srinagar National Highway earlier today. Four pilgrims were injured and have been shifted to the District Hospital Ramban. A crane is on site to clear the… pic.twitter.com/Ocj9vDyc5q
— ANI (@ANI) July 22, 2025
हादसे को लेकर रामबन तहसीलदार दीप कुमार ने बताया कि. हादसा लगभग दोपहर 2:30 बजे हुआ है. हादसे में चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. उनका सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें जम्मू रेफर भी करेंगे. फिलहाल सभी की हालत सामान्य है.
#WATCH | Ramban, J&K | Tehsildar Ramban Deep Kumar says, "... The accident occurred around 2.30 pm... The four pilgrims have suffered minor injuries. Their CT and MRI scans have been done. If needed, we will also refer them to Jammu. Right now everyone's condition is normal..." pic.twitter.com/R7vPef6Rut
— ANI (@ANI) July 22, 2025