एलायंस एयर के विमान में हवा में आई तकनीकी खराबी, इमरजेंसी में गुवाहाटी एयरपोर्ट पर की लैंडिंग
गुवाहाटी से कोलकाता जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट 9I756 को बीच सफर में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. विमान में आई इस गड़बड़ी के बाद पायलट ने तुरंत एहतियात बरतते हुए विमान को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर वापस उतारने का फैसला लिया. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि विमान सुरक्षित लैंड कर गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.
बुधवार दोपहर गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट को अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण बीच आसमान से वापस लौटना पड़ा. गुवाहाटी से कोलकाता की ओर जा रही इस फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. राहत की बात यह रही कि समय पर उठाए गए कदमों से किसी भी यात्री या क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट संख्या 9I756 ने दोपहर 1 बजकर 9 मिनट पर गुवाहाटी से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खामी सामने आई, जिसके चलते पायलट ने गुवाहाटी वापस लौटने का निर्णय लिया. दोपहर 1:42 बजे एयरपोर्ट पर पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सभी विभाग अलर्ट पर आ गए और करीब 2:27 बजे विमान सुरक्षित उतार लिया गया. 2:40 बजे इमरजेंसी की घोषणा वापस ले ली गई.
यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं. विमान के उतरने के बाद यात्रियों को तुरंत सहायता और जरूरी सुविधाएं दी गईं. एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को बिना किसी परेशानी के विमान से बाहर निकाला गया. साथ ही, तकनीकी खामी की जांच के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.
एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं
घटना के बावजूद गुवाहाटी एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. इमरजेंसी प्रोटोकॉल खत्म होने के बाद उड़ानों का संचालन सामान्य तरीके से होता रहा. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से सबक लेते हुए तकनीकी जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा.
और पढ़ें
- 21 अगस्त को नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल, जानें जिला प्रशासन ने क्यों जारी किए छुट्टी के आदेश
- केजरीवाल की बात हुई सच, विपक्ष की सरकारें गिराने के लिए केंद्र ला रहा कानून- सौरभ भारद्वाज
- हर साल जनता के डूबते हैं 20 हजार करोड़, केंद्र को मिलता है मोटा टैक्स, फिर भी मोदी सरकार क्यों लाई ऑनलाइन गेमिंग बिल?