दूर तक सिर्फ धुआं ही धुआं..., अजित पवार के विमान क्रैश हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने

बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. विमान पूरी तरह जल गया और लैंडिंग स्ट्रिप से पहले इसका मलबा मिला है.

@shreyadhoundial x account
Km Jaya

बारामती: बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान क्रैश हो गया, जिसमें उनका निधन हो गया. यह हादसा बारामती के हवाई पट्टी के पास हुआ जहां विमान लैंडिंग के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान पूरी तरह जल गया और मलबा लैंडिंग पट्टी से कुछ ही दूरी पर बिखरा मिला है. क्रैश स्थल से निकल रहे धुएं के दृश्य से स्थिति की भयावहता साफ नजर आ रही है.

स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है. शुरूआती जानकारी के अनुसार इस विमान में अजित पवार के अलावा कुल तीन अन्य यात्री और दो पायलट सवार थे. अधिकारियों के बयान के मुताबिक 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. बचाव कार्य जारी है और राहत टीमें मलबे में फंसे लोगों को खोजने का प्रयास कर रही हैं.

वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया?

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान जब लैंडिंग के लिए नीचे आ रहा था तभी अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और पट्टी के पास ही जोरदार धुआं निकलने लगा. कुछ ही क्षणों में विमान आग की लपेट में आ गया और टूटकर गिर गया. क्रैश की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के सभी लोग वहां इकट्ठा हो गए और मदद के लिए पहुंचने लगे. कई लोग शूट किए गए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं जिसमें मलबा और धुआं साफ दिखाई दे रहा है.

कहां जा रहे थे अजित पवार?

अजित पवार बारामती में आगामी जिला परिषद चुनाव के लिए एक बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. 5 फरवरी को पुणे में जिला परिषद चुनाव होने हैं और इसी संबंध में उनकी कई बैठकों की योजना थी. कार्यक्रम के लिए वे मुंबई से बारामती की ओर जा रहे थे. यह विमान एक निजी चार्टर्ड विमान था जिसने बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन जांच अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा.