Budget 2026

अजित पवार का आज बारामती में किया जाएगा अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल!

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने की उम्मीद है.

X (@MukAn_X)
Shanu Sharma

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार का बुधवार को उनके ही चार्टर्ड विमान दुर्घटना में निधन हो गया. इस हादसे में अन्य पांच लोगों की भी मौत हो गई. इन दिन ना केवल महाराष्ट्र और उनके परिवार के लोग बल्कि पूरा देश शोक में डुबा रहा. लोगों को यह भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उनके 'दादा' नहीं रहे.

अजित परिवार के पार्थिव शरीर को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ले जाया गया. जहां उन्हें हजारों समर्थकों और आम जनता ने श्रद्धांजलि दी. आज उनका अंतिम संस्कार बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी आखिरी यात्रा पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्या कहा?

इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पवार के चार्टर्ड विमान ने सुबह करीब 8 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी. जिसके बाद लगभग 45 मिनट बाद, बारामती हवाई अड्डे के पास लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि फ्लाइट क्रू ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी थी कि घने कोहरे के कारण रनवे साफ रूप से नजर नहीं आ रहा है.

इस घटना के की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक वीडियो में विमान को एक मंदिर के पास तेजी से नीचे गिरते देखा जा सकता है, जिसके कुछ ही सेकंड बाद वह कैमरे की नजर से ओझल हो जाता है. वहीं दूसरे वीडियो में इसके तुरंत बाद दुर्घटनास्थल से आग का बड़ा गोला और घना धुआं उठता नजर आ रहा है. 

घटना की हर पहलू से हो रही जांच

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने इस हादसे की व्यापक जांच शुरू कर दी है. डायरेक्टर जनरल के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर के पुराने रिकॉर्ड को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. जिसके मुताबिक उन्हें कुछ समय पहले अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. इस वजह से उन्हें कुछ समय के लिए फ्लाइंग व इंस्ट्रक्टर अधिकार से निलंबित भी किया गया था. जांच में इन सभी पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा. अजित पवार के निधन पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया. वहीं महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया.