'...हक का पैसा रोका गया', अभिषेक बनर्जी का पीएम मोदी पर तीखा हमला; बंगाल चुनाव में TMC की जीत का किया दावा

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बंगाल के हक का केंद्रीय फंड रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नादिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने बंगाल के लोगों के हक का पैसा रोककर उन्हें परेशान किया है और इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने जानबूझकर पश्चिम बंगाल के लिए स्वीकृत केंद्रीय योजनाओं का पैसा जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी हुई और विकास कार्य प्रभावित हुए. बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की जनता इस अन्याय को भूली नहीं है और चुनाव में जवाब देगी.

भाजपा की सीटें 50 से नीचे रहने का दावा

नादिया जिले की सभा में अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि इस बार भाजपा को करारी हार मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और कथित उत्पीड़न से जनता नाराज है. इसी नाराजगी का असर चुनावी नतीजों में दिखेगा और भाजपा विधानसभा में 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

ममता बनर्जी का समर्थन और चौथी जीत का भरोसा

अभिषेक बनर्जी ने अपनी बुआ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस लगातार चौथी बार सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के नेतृत्व पर भरोसा करती है. उनका कहना था कि बंगाल से ही केंद्र की सत्ता में बदलाव की शुरुआत होगी और दिल्ली में भी परिवर्तन होगा.

ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

आई-पैक के कोलकाता कार्यालय पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर भी अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी दलों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बनर्जी ने आरोप लगाया कि एजेंसियों के जरिए डेटा चुराने की कोशिश की गई, लेकिन जनता का समर्थन तृणमूल के साथ है.

वोटर लिस्ट संशोधन पर सवाल

अभिषेक बनर्जी ने मतदाता सूची संशोधन को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जांच में 54 लाख अनमैप्ड वोटर सामने आए हैं. इसके बावजूद अब एक करोड़ से ज्यादा नाम हटाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है और तृणमूल कांग्रेस इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी.