बर्फबारी से कांपा उत्तर भारत! 9 राज्यों में शीतलहर, 5 में बारिश का अलर्ट; IMD की बड़ी चेतावनी
देश में ठंड ने एक बार फिर तीखा रुख अपनाया है. IMD ने 30 जनवरी को 9 राज्यों में शीतलहर और 5 राज्यों में बारिश, तेज हवाओं व कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: जनवरी के आखिरी दिनों में मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने तापमान को तेजी से गिराया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी को देश के कई हिस्सों में शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का असर देखने को मिलेगा. खासतौर पर उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप तेज है, जबकि कुछ राज्यों में बारिश के चलते ठंड और बढ़ने की आशंका जताई गई है.
उत्तर भारत में शीतलहर का असर
IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही हैं. उत्तर भारत के करीब 19 शहरों में ठंड का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.
पांच राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और आंधी का अलर्ट दिया है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 31 जनवरी को राजस्थान में और 1 फरवरी को हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
कोहरा और धुंध से विजिबिलिटी पर असर
बिहार से लेकर राजस्थान तक कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और राजस्थान में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर जारी है. न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह घना कोहरा छा सकता है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों और मध्य भारत का हाल
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है. वहीं, मध्य भारत में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. IMD ने नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की भी जानकारी दी है.