बारिश ने बढ़ाई सर्दी, दिल्ली से कश्मीर तक कैसा रहेगा देशभर का मौसम; पढ़ें वेदर अपडेट

देशभर में ठंडी हवाएं चल रही हैं और लोग सर्दी के बढ़ने से काफी परेशान हो गए हैं. आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है, चलिए जानते हैं.

ANI X
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं. वहीं, अब बारिश और तेज हवाएं मुसीबत बनकर आ गए हैं. बारिश के चलते ठंडी हवा ज्यादा चलने लगी हैं और लोगों को घर से निकलने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड और अधिक बढ़ गई है. मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर तेज हो गया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी को देश के 8 राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, केरल, लद्दाख और तमिलनाडु शामिल हैं. इन इलाकों में 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में यह मौसम 48 घंटे तक बना रह सकता है.

कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम:

उत्तर भारत के कई जिलों में शीतलहर को लेकर भी अलर्ट दिया गया है. यूपी के मथुरा, आगरा, प्रयागराज, झांसी, अलीगढ़, अयोध्या और कानपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में भी तापमान गिरने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा अमृतसर, पटियाला, बठिंडा और गुरदासपुर में ठंडी हवाएं चलने से ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी.

कैसा रहेगा दिल्ली-बिहार-यूपी का मौसम:

दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. उत्तर प्रदेश में कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट संभव है. बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

पहाड़ी इलाकों का क्या रहेगा हाल:

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात से यातायात प्रभावित हो सकता है. जम्मू-कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है, जहां तापमान शून्य से नीचे जा सकता है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.