Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR से लेकर झारखंड तक बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश; पढ़ें वेदर अपडेट
Today Weather 20 May 2025: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही यूपी, बिहार और राजस्थान के लोग इन दिनों लू से परेशान हैं और बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Aaj Ka Mausam 20 May 2025: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही यूपी, बिहार और राजस्थान के लोग इन दिनों लू से परेशान हैं और बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पहाड़ों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जो वहां के रहने वालों के लिए राहत की बात है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कमी आ सकती है. आइए जानते हैं कि देशभर में आज का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली में भीषण गर्मी से परेशान दिल्लीवासी आज राहत की सांस ले सकते हैं. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. इससे राजधानी की गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि तापमान बहुत ज्यादा नहीं गिरेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है, जिससे मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है.
झारखंड में येलो अलर्ट
झारखंड के लोगों के लिए भी आज का दिन विशेष है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे वहां के कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. रांची समेत झारखंड के जिलों में 23 मई तक यह स्थिति बनी रह सकती है. देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह जैसे इलाकों में खासतौर पर भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. इससे तापमान में भी गिरावट हो सकती है, और कुछ स्थानों पर बर्फबारी का भी अनुमान है.
यूपी और बिहार में लू का कहर
उत्तर प्रदेश में अभी भी गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 25 मई तक प्रदेश में बारिश और हवाओं का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी भी कई जिलों में गर्मी का असर बना हुआ है. आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, गाजीपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर जैसे इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने का अनुमान है.