Aaj ka Mausam 19 September 2025: मॉनसून का यू-टर्न, दिल्ली में फिर बरसेंगे बादल! यूपी-बिहार में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj ka Mausam 19 September 2025: 19 सितंबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मॉनसून ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है. गुरुवार की बारिश के बाद राजधानी में मौसम सुहावना हो गया, जबकि यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
Aaj ka Mausam 19 September 2025: देशभर में मॉनसून ने एक बार फिर से करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी बारिश और अलर्ट की स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर के लोग मान बैठे थे कि मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन गुरुवार की बारिश ने साफ कर दिया कि अभी बरसात का मौसम खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यूपी-बिहार : बारिश से मिली राहत, लेकिन चेतावनी जारी
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से तापमान कम हुआ है. अगले पांच दिन तक हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं बिहार में मॉनसून अभी भी जोर दिखा रहा है. मौसम विभाग ने 32 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड के पहाड़ों पर थम नहीं रही बरसात
उत्तराखंड में लगातार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क बाधित होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
उत्तर भारत के अलावा मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ तटीय इलाकों में भी बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी.
और पढ़ें
- Aaj Ka Rashifal 19 September 2025: आज बन रहा है भद्र योग! इन 3 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, धनु-तुला को रहना होगा सावधान!
- Ire vs Eng 2nd T20: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा इंग्लैंड, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
- कौन है रेप केस में गिरफ्तार हुआ भगोड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी, पीड़िता ने सेटलमेंट के लिए मांगे 50 करोड़