कोलकाता बड़ा बाजार में लगी भीषण आग, 14 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
Kolkata Fire: कोलकाता के बड़ा बाजार में एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. वहीं आग बुझाने के प्रयास में एक कर्मचारी की छत से कूदने से मौत हो गई.
Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. मछुआ फल मंडी के पास स्थित रितुराज होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ को बचा लिया गया, जबकि कुछ जिंदा जल गए.
आग की चपेट में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की छत से नीचे कूद पड़े. इसी दौरान एक होटल कर्मचारी की मौत हो गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगाने को मजबूर हो गए.
13 शव होटल के कमरों से बरामद, बचाव कार्य में जुटी टीम
बता दें कि आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन विभाग और आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों ने इमारत के अंदर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से 13 जले हुए शव बरामद किए गए. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि अब तक कुल 14 शव निकाले जा चुके हैं और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
जांच के लिए विशेष टीम गठित, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं
घटना को लेकर मनोज वर्मा ने बताया, ''आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई. आग पर अब काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है और इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.''
और पढ़ें
- अक्षय तृतीया पर खरीदें सोना और चांदी, कई दिनों बाद दाम में राहत, चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट
- बैकफुट पर आई कांग्रेस, डिलीट की बिना सिर की PM की तस्वीर वाली पोस्ट , पार्टी में मची अंदरूनी कलह
- राम मंदिर के शिखर पर लगाया गया 42 फुट ऊंचा ध्वजस्तंभ, नृपेंद्र मिश्र ने बताया किस तारीख तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य?