Sukesh Chandrashekhar: 'भ्रष्टाचार का बड़ा पिटारा खुलेगा', के कविता की गिरफ्तारी पर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा नया लेटर
Sukesh Chandrashekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक नया लेटर लिखा है. उसने कहा है कि के कविता कि गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार का एक बड़ा पिटारा खुलेगा.
Sukesh Chandrashekhar: देश का सबसे बड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से नया लेटर बम फोड़ा है. इस बार उसने अपने लेटर में के कविता को टारगेट किया है. उसने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार का एक बड़ा पिटारा खुलेगा. सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है. जेल से लिखे लेटर में उसने धमकी दी है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही बेनकाब होंगे.
सुकेश चंद्रशेखर ने के कविता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने लिखा है कि आपने और आपकी पार्टी ने कई हजार करोड़ लूटे हैं. ये पैसे सिंगापुर की बैंक में जमा कराय गए हैं. अब ये सब खुलेगा और आपका असली चेहरा सामने आएगा. सुकेश ने ये भी कहा है कि उसने पिछले साल जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसके आधार पर जांच की जाएगी और सारी सच्चाई समाने आएगी.
केजरीवाल को बताया घोटाले का सरगना
अपने लेटर में सुकेश ने लिखा है कि अब केजरीवाल बेकनाब होंगे, वो घोटाले के सरगना और गॉडफादर हैं. इसलिए केजरीवाल को बचाने का कोई फायदा नहीं है. ये देश उनकी सच्चाई जानेगा. बता दें कि इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर केजरीवाल के खिलाफ जेल सुपरिटेंडेंट के जरिए धमकियां और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगा चुका है.
सुकेश चंद्रशेखर पर क्या हैं आरोप?
सुकेश चंद्रशेखर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है. सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों की पत्नियों के साथ 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. साल 2021 में सुकेश चंद्रशेखर को पांच अन्य जेल अधिकारियों के साथ 200 करोड़ रुपये के संबंध में गिरफ्तार किया गया था. उस पर कानून मंत्रालय के एक अधिकारी बताकर महिलाओं को धोखा देने और ठगी करने का भी आरोप है.