Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में लड़की के साथ उसकी बर्थडे पार्टी में गैंगरेप, दुर्गा समिति का हेड बनाकर जाल में फंसाया
कोलकाता में 20 वर्षीय युवती ने जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप करने का आरोप दो युवकों पर लगाया है. एक आरोपी दुर्गा पूजा समिति से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. युवती ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवती ने अपने ही परिचित दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को हुई जब युवती का जन्मदिन था. आरोप है कि युवती को उसके परिचितों ने जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया और एक फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म किया. हरिदेवपुर इलाके की रहने वाली पीड़िता ने शनिवार देर रात हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मुलाकात कुछ महीने पहले चंदन मलिक नामक युवक से हुई थी. उसने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था. इसके जरिए पीड़िता की जान-पहचान दीप नामक युवक से हुई. दोनों ने युवती को पूजा समिति से जोड़ने का वादा किया था. इस दौरान युवती और आरोपियों के बीच लगातार बातचीत होती रही.
परिजनों ने की थाने में शिकायत
शुक्रवार को आरोपियों ने युवती को जन्मदिन मनाने के लिए रीजेंट्स पार्क इलाके के एक फ्लैट में बुलाया. वहां खाने-पीने का कार्यक्रम रखा गया. आरोप है कि जब युवती घर लौटना चाहती थी तो दोनों ने उसे रोक लिया, दरवाजा बंद कर दिया और गैंगरेप किया. वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिवार को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे.
आरोपी की तलाश जारी
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. अभी दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है. इस घटना ने कोलकाता शहर को हिला दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें दुर्गा पूजा समिति से जुड़े नाम सामने आए हैं.
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर समाज में विश्वसनीयता हासिल करने वाले लोग अगर ऐसे अपराध में शामिल पाए जाते हैं तो यह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है. मामले की जांच तेज कर दी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा.