IMD AQI

Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की मौत पर असम सरकार की बड़ी कार्रवाई, जांच शुरू, इवेंट ऑर्गेनाइजर और मैनेजर के खिलाफ कई FIR दर्ज

असम के चहेते गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. अब इस मामले में असम सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जुबीन की मौत की गहन जांच कराएगी. पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी जो उनके आखिरी पलों में मौजूद थे.

social media
Antima Pal

Zubeen Garg Death: असम के चहेते गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. अब इस मामले में असम सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जुबीन की मौत की गहन जांच कराएगी. पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी जो उनके आखिरी पलों में मौजूद थे. साथ ही नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानू मेहता और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरिगांव थाने में कई FIR दर्ज हो चुकी हैं.

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, 'असम पुलिस जुबीन की मौत की पूरी परिस्थितियों की जांच करेगी. मेहता और शर्मा समेत उनके साथ मौजूद सभी लोगों को बुलाकर सवाल किए जाएंगे.' उन्होंने बताया कि मौत से एक रात पहले जुबीन को किसी पार्टी में ले जाया गया था, इसकी सच्चाई को भी जांचा जाएगा. सिंगापुर में पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और उनका पार्थिव शरीर अब भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. सरमा ने सिंगापुर के हाई कमिश्नर से बात की है, जो पूर्ण सहयोग का आश्वासन दे चुके हैं.

जुबीन, जिन्हें फैंस 'जुबीन दा' कहकर पुकारते थे, सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए गए थे. 20 सितंबर को उनका शो होना था. शुक्रवार को दोस्तों के साथ समुद्री क्रूज पर स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. बिना लाइफ जैकेट के तैरते हुए वे बेहोश हो गए. आसपास के लोगों ने सीपीआर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स में हृदयाघात या पानी में दौरे की बात कही जा रही है.

जुबीन गर्ग की मौत पर असम सरकार की बड़ी कार्रवाई

यह घटना इतनी रहस्यमयी लग रही है कि फैंस और परिवार में गुस्सा भड़क गया है. सोशल मीडिया पर #JusticeForZubeen ट्रेंड कर रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि इवेंट ऑर्गेनाइजर ने सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? क्या मैनेजर ने कोई लापरवाही बरती? असम में जुबीन के घर के बाहर सैकड़ों फैंस जमा हैं. मुख्यमंत्री ने सरूसजई स्टेडियम में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की समीक्षा की है. उन्होंने कहा, 'जुबीन के पिता बीमार हैं, परिवार से चर्चा के बाद अंतिम फैसला लेंगे. जोरहाट (उनका पैतृक स्थान) के लोगों की मांग पर स्मारक भी बन सकता है.'

जुबीन गर्ग का सफर प्रेरणादायक था. 1972 में मेघालय के तुरा में जन्मे इस कलाकार ने असमिया संगीत से शुरुआत की. 2006 में 'गैंगस्टर' फिल्म का 'या अली' गाना उन्हें स्टार बना गया. उन्होंने 40 भाषाओं में 3000 से ज्यादा गाने गाए, फिल्में बनाईं और असम की संस्कृति को नई ऊंचाई दी.