Budget 2026

RJ महवश के बाद शेफाली बग्गा के प्यार में पड़े युजवेंद्र चहल? रेस्टोरेंट से निकले साथ, देखें वायरल वीडियो

युजवेंद्र चहल और शेफाली बग्गा का डिनर पर जाना तब हुआ जब नेटिज़न्स ने देखा कि उन्होंने और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

x
Antima Pal

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने उन्हें बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया. दोनों एक रेस्टोरेंट से डिनर के बाद बाहर निकलते दिखे और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस और नेगेटिव्स में इसकी खूब चर्चा हो रही है – क्या यह दोस्ती है या कुछ ज्यादा? 

RJ महवश के बाद शेफाली बग्गा के प्यार में पड़े चहल?

वीडियो में युजवेंद्र कैजुअल लुक में नजर आए – ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में. वहीं शेफाली ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. पैप्स के कैमरे देखकर युजवेंद्र ने पोज दिया, लेकिन शेफाली ने चेहरा छुपाने की कोशिश की. दोनों ने कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया, न ही इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी शेयर की. फिर भी यह स्पॉटिंग इतनी वायरल हो गई कि लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

यह खबर ऐसे समय आई है जब युजवेंद्र और इंफ्लुएंसर आरजे महवश के बीच अनफॉलो ड्रामा चल रहा है. हाल ही में फैंस ने नोटिस किया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र ने महवश के सभी पोस्ट्स अनलाइक भी कर दिए. इससे ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गईं. महवश ने भी क्रिप्टिक पोस्ट डाले, जिससे बात और बढ़ गई. अब शेफाली के साथ स्पॉटिंग ने नया ट्विस्ट जोड़ दिया है.

युजवेंद्र की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. 2020 में उन्होंने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी. दोनों डांस वीडियोज और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. लेकिन 2023 में अलगाव की खबर आई और 2025 में तलाक फाइनल हो गया. उसके बाद आरजे महवश के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन अब यह रिश्ता भी खत्म लग रहा है.

शेफाली बग्गा कौन हैं? 

बता दें कि शेफाली बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. पहले न्यूज एंकर और एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुलाकात दोस्ती है या नया रोमांस. अभी तक दोनों तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. फैंस सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं- "चहल की गेंदबाजी जितनी स्पिन है, रिश्ते भी उतने ही स्पिनिंग!" कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ दोस्ती है, जबकि कुछ नए कपल की उम्मीद कर रहे हैं.