शादी के दूसरे महीने में युजवेंद्र चहल ने दिया था धनश्री वर्मा को धोखा? चीटिंग के आरोपों पर क्या बोल गए क्रिकेटर
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के शादी के दूसरे महीने धोखा देने के आरोपों का सिरे से खंडन किया है. चहल ने कहा, 'अगर दो महीने में धोखा दिया होता, तो साढ़े चार साल तक रिश्ता कैसे चलता?' उन्होंने साफ किया कि उनका यह चैप्टर खत्म हो चुका है और वे आगे बढ़ चुके हैं.
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा के चौंकाने वाले आरोपों पर पहली बार खुलकर जवाब दिया है. धनश्री ने एक शो में दावा किया था कि चहल ने शादी के दूसरे महीने में उन्हें धोखा दिया था. अब चहल ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा, 'अगर दो महीने में धोखा दिया होता, तो साढ़े चार साल तक रिश्ता कैसे चला?'
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के एक एपिसोड में धनश्री वर्मा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने दावा किया था कि 'शादी के पहले साल में ही मुझे एहसास हो गया था कि यह रिश्ता नहीं चलेगा. दूसरे महीने में ही उन्हें पकड़ लिया था.' इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और कई लोगों ने चहल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
धोखे के आरोपों पर चहल का जवाब
अब भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है. चहल ने कहा, 'मैं खिलाड़ी हूं, धोखा नहीं देता' हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में चहल ने साफ कहा, 'मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता. अगर कोई दो महीने में ही धोखा करता, तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? हमारे बीच साढ़े चार साल की शादी थी. मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो चुका है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं, और बाकी सभी को भी ऐसा करना चाहिए.'
चहल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. फैंस का कहना है कि अब खिलाड़ी ने अपनी बात साफ कर दी है और इस विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. धनश्री पर परोक्ष वार करते हुए चहल ने कहा, 'अभी भी कई लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं. अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है, तो वे ऐसा करते रह सकते हैं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है यह आखिरी बार है जब मैं अपने जीवन के उस अध्याय पर बात कर रहा हूं.' उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे धनश्री के तंज का जवाब मान रहे हैं.
'100 बातें चलती हैं, लेकिन सच एक ही होता है'
अपनी बात को खत्म करते हुए चहल ने आगे कहा, 'मैं इस चैप्टर को भूल चुका हूं. कोई भी कुछ कह देता है और सोशल मीडिया पर वो फैल जाता है. 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच एक ही होता है, और जो मायने रखते हैं, वे इसे जानते हैं. मेरे लिए चैप्टर बंद हो गया है, मैं इस बारे में अब कभी बात नहीं करना चाहता.'
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक हुआ था. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, और लंबे समय तक यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ‘पावर कपल’ मानी जाती थी. हालांकि पिछले कुछ महीनों में उनके बीच दूरी और विवादों की खबरें लगातार सामने आती रहीं.
और पढ़ें
- HMD Touch 4G India Launch: देश का पहला हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च, कीमत महज 3999 रुपये
- IGMCRI Recruitment 2025: नर्सिंग ऑफिसर बनें, शानदार सरकारी नौकरी का मौका; 226 पदों के लिए आवेदन शुरू
- Meerut Family Dispute: मेरठ में ससुर ने फरसे से बहू पर किया ताबड़तोड़ हमला, खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचकर बताई वारदात