Year Ender 2025: भारतीय संगीत इंडस्ट्री का ग्लोबल जलवा, दिलजीत के मेट गाला से एनरिक के मुंबई कॉन्सर्ट तक यादगार पल
सबसे बड़ा हाइलाइट रहा दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 डेब्यू. मई में न्यूयॉर्क के इस फैशन के सबसे बड़े इवेंट पर दिलजीत ने पंजाबी कल्चर को शानदार तरीके से रिप्रेजेंट किया. प्रबाल गुरुंग डिजाइन किए आउटफिट में महाराजा लुक के साथ तुरबन और ज्वेलरी पहने दिलजीत ने सबको हैरान कर दिया.
मुंबई: साल 2025 भारतीय संगीत जगत के लिए सच में बेमिसाल रहा. हमारे कलाकारों ने न सिर्फ देश में धूम मचाई, बल्कि दुनिया के बड़े मंचों पर भारत का नाम रोशन किया. पंजाबी बीट्स से लेकर बॉलीवुड के धमाकेदार ट्रैक्स तक, भारतीय म्यूजिक ने ग्लोबल वेव क्रिएट की. इस साल इंडिया इंटरनेशनल कॉन्सर्ट्स का हॉटस्पॉट बना, जहां बड़े-बड़े स्टार्स आए और फैंस ने खूब एंजॉय किया.
भारतीय संगीत इंडस्ट्री का ग्लोबल जलवा
सबसे बड़ा हाइलाइट रहा दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 डेब्यू. मई में न्यूयॉर्क के इस फैशन के सबसे बड़े इवेंट पर दिलजीत ने पंजाबी कल्चर को शानदार तरीके से रिप्रेजेंट किया. प्रबाल गुरुंग डिजाइन किए आउटफिट में महाराजा लुक के साथ तुरबन और ज्वेलरी पहने दिलजीत ने सबको हैरान कर दिया. वोग के पोल में वे रिहाना और जेंडाया को पीछे छोड़कर बेस्ट ड्रेस्ड चुने गए.
एनरिक इग्लेसियस ने 13 साल बाद कॉन्सर्ट से मचाया धमाल
शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स के साथ भारतीय रिप्रेजेंटेशन ने इतिहास रचा. दिलजीत ने कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे पंजाब का मोमेंट था. दूसरी तरफ अक्टूबर में एनरिक इग्लेसियस ने 13 साल बाद मुंबई में कॉन्सर्ट किया. MMRDA ग्राउंड्स पर दो दिन चले इस शो में हजारों फैंस ने 'हीरो', 'बैलांडो' जैसे हिट्स पर झूमकर डांस किया.
एनरिक ने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया और इमोशनल होकर नमस्ते कहा. हालांकि कुछ फैंस को लिप-सिंगिंग की शिकायत रही, लेकिन ओवरऑल यह नॉस्टैल्जिया से भरा इवेंट था. भारत अब ग्लोबल आर्टिस्ट्स के लिए टॉप डेस्टिनेशन बन गया है. इसके अलावा कई इंटरनेशनल स्टार्स जैसे कोल्डप्ले, ट्रैविस स्कॉट और टाइला ने भारत में परफॉर्म किया. नोरा फतेही ने जिमी फॉलन शो पर हिस्ट्री रचते हुए परफॉर्म किया.
दुनिया भर में दिखाई भारतीय म्यूजिक की ताकत
एआर रहमान की वंडरमेंट टूर ने दुनिया भर में भारतीय म्यूजिक की ताकत दिखाई. ग्रैमी 2025 में रिकी केज जैसे भारतीय आर्टिस्ट्स की नॉमिनेशंस ने गर्व कराया. इंडी आर्टिस्ट्स और रीजनल म्यूजिक का क्रेज बढ़ा, स्ट्रीमिंग पर भारतीय ट्रैक्स टॉप कर रहे हैं. लाइव म्यूजिक इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड तोड़े, करोड़ों की कमाई हुई.