War 2 Box Office Collection Day 1: 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! पहले दिन कमाए इतने करोड़, रजनीकांत की 'कुली' से भिड़ंत
War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्टअवेटेड फिल्म 'वॉर 2' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया है. गुरुवार को फिल्म ने ₹52.50 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए दर्शकों को एक्शन और थ्रिल का डबल डोज दिया है.
War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्टअवेटेड फिल्म वॉर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. गुरुवार (14 अगस्त) को भारत में सभी भाषाओं में इस फिल्म ने लगभग ₹52.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, इसे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने उसी दिन लगभग ₹65 करोड़ का बिजनेस किया है.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 29.24% की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. दिनभर में शो की दर्शक संख्या लगातार बढ़ती रही:
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दक्षिण भारत में फिल्म का प्रदर्शन खासा मजबूत रहा. तमिल वर्जन में 42.41% और तेलुगु वर्जन में 74.97% की शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं, हिंदी पट्टी के कुछ प्रमुख शहरी सर्किट्स में यह आंकड़ा 56.50% तक पहुंच गया.
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म के पास बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि इसकी रिलीज स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों के बीच हुई है. शुक्रवार को छुट्टी के चलते कलेक्शन में उछाल आने की संभावना है, वहीं शनिवार और रविवार को वीकेंड का फायदा भी मिलेगा.
हालांकि, दक्षिण में रजनीकांत की कुली का दबदबा बना रह सकता है, लेकिन ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी, दमदार एक्शन और बड़े पैमाने का निर्माण इसे ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रख सकता है.
वॉर 2 की ग्रेंड स्टार कास्ट
वॉर 2 यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है और 2019 की सुपरहिट वॉर का सीक्वल है. पिछली फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ आमने-सामने थे, जबकि इस बार ऋतिक का सामना जूनियर एनटीआर से है. फिल्म में ऋतिक अपने मशहूर किरदार रॉ एजेंट कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं. इसमें अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
और पढ़ें
- Coolie Box Office Collection Day 1: लीक होने के बाद भी रजनीकांत की कूली का दबदबा, वॉर 2 को इतने करोड़ ने चटाई धूल
- रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों खेलना चाहिए वर्ल्ड कप 2027? भारत को विश्व कप 2011 जिताने वाले खिलाड़ी ने बताया कारण
- Karnataka monsoon: कर्नाटक में बारिश बनी आफत, बेंगलुरु में 878 सड़कें क्षतिग्रस्त, 1100 से ज्यादा परिवारों का उजाड़ा आशियाना