IND Vs NZ

'खलनायकों की नाक कुंद होती है...', यश के रावण बनने क्या बोले सद्गुरु

रामायण फिल्म के बारे में नमित मल्होत्रा ​​के साथ बातचीत में सद्गुरु ने सवाल किया कि सुंदर यश को खलनायक रावण के रूप में क्यों चुना गया?

X-@SadhguruJV
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु और फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा ​​ने हाल ही में आगामी फिल्म रामायण पर बातचीत की. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. बातचीत के दौरान सद्गुरु ने नमित मल्होत्रा  से पूछा कि हैंडसम यश को खलनायक क्यों चुना गया. 

नमित मल्होत्रा  ने सद्गुरु को बताया कि रामायण की कास्टिंग के दौरान उन्हें लगा कि रावण एक 'बहुत महत्वपूर्ण किरदार' है और वे इसके लिए किसी आदर्श व्यक्ति को चुनना चाहते थे. आध्यात्मिक गुरु ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि यश रावण कैसे बने. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं." नमित ने समझाने की कोशिश की और कहा, "ऐसा इसलिए था क्योंकि हम लगभग किसी सुपरस्टार स्तर के व्यक्ति को ही उस भूमिका के लिए देखना चाहते थे."

हालांकि, सद्गुरु इस बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने खलनायक के रूप-रंग के बारे में अपनी राय विस्तार से बताई. उन्होंने कहा, "खलनायक का मतलब हमेशा नुकीली नाक और बड़ा कद होता है. लेकिन यश एक खूबसूरत इंसान हैं. नमित ने सहमति जताते हुए कहा, हां देश का एक बहुत ही खूबसूरत और प्रतिभाशाली सितारा और बेहद पसंद किया जाने वाला. 

खलनायकों की नाक हमेशा कुंद होती है-सद्गुरु 

 सद्गुरु ज़िद पर अड़े रहे, और बोले, "क्या तुमने कभी गौर किया है कि खलनायकों की नाक हमेशा कुंद होती है, तीखी नहीं?" यह सुनकर नमित मुस्कुराए और समझाने की कोशिश की कि उन्होंने यश को ही क्यों चुना, और कहा, "यह मेरे लिए एक नई सीख है मैं इस पर गौर करूंगा. लेकिन रावण जैसा था, उसके कई रूप जरूर थे. और वह शिव का परम भक्त था."

रामायण फिल्म  

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित, रामायण दो भागों वाली फिल्म है . यह भारत की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. रणबीर, सई और यश के अलावा, रामायण में रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में और सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के दोनों भाग दिवाली 2026 और 2027 में रिलीज होने वाले हैं.