कभी थिएटर में देखकर निकलीं थी चीखें अब OTT पर होगा खौफ का खेल, देखें Vash 2 की रिलीज डेट

Vash Level 2 On OTT: वश लेवल 2, 2023 की हिट फिल्म वश का सीक्वल, अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी और गुजराती में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. जानकी बोदीवाला और हितू कनोडिया अहम किरदारों में हैं.

Social Media
Babli Rautela

Vash Level 2 On OTT: वश लेवल 2, 2023 में आई फिल्म वश का सीक्वल है, जिसने हॉरर प्रेमियों के बीच एक नई हलचल मचा दी है. फिल्म 27 अगस्त, 2025 को हिंदी डब संस्करण वश विवश लेवल 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके रिलीज के बाद दर्शक और समीक्षक दोनों ही फिल्म की कहानी, अभिनय और सिनेमैटिक अनुभव से काफी प्रभावित हुए.

नेटफ्लिक्स पर अब यह फिल्म हिंदी और गुजराती में उपलब्ध है, जिससे इसे घर बैठे किसी भी समय देखा जा सकता है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया गया. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'राक्षस जो कहेगा, वो सबको करना ही पड़ेगा नेटफ्लिक्स पर अभी वश लेवल 2 देखें.'

कहानी का रहस्यमय ताना-बाना

वश लेवल 2 की कहानी अथर्व के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी एक गर्ल्स एकेडमी से शुरू होती है जहां छात्राएं अजीबोगरीब व्यवहार कर रही हैं. यह देखकर अथर्व को अपनी बेटी आर्या के साथ पहले हुए अनुभवों की यादें ताजा हो जाती हैं. फिल्म का मुख्य टर्न तब आता है जब अथर्व को फिर से काले जादूगर प्रताप का सामना करना पड़ता है. प्रताप की शक्ति स्कूल के माहौल में फैल चुकी है और लड़कियों पर जादू का असर साफ दिखाई दे रहा है. अथर्व को अपनी बेटी को बचाने के लिए एक बार फिर इस दुष्ट शक्ति का सामना करना पड़ता है.

डायरेक्टर और लेखक कृष्णदेव याग्निक ने कहानी में इस बार और भी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिलर एलिमेंट्स जोड़े हैं. कहानी न सिर्फ हॉरर बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को बांधने में सफल रही है.

वश लेवल 2 के कलाकार 

वश लेवल 2 में जानकी बोदीवाला आर्या के किरदार में हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. हितू कनोडिया अथर्व की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए जादूगर का सामना करता है. हितेन कुमार ने प्रताप और राजनाथ के किरदार निभाए हैं. इसके अलावा मोनाल गज्जर स्कूल प्रिंसिपल के रूप में हैं, जबकि विद्या के रोल में विश्व रावल हैं. प्रेम गढ़वी, चेतन दैया और हेंसी बापट ने भी महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई हैं.

फिल्म में कलाकारों के अभिनय और उनके किरदारों की गहराई दर्शकों को पूरी तरह से कहानी में बांधती है. विशेष रूप से हॉरर और थ्रिलर सीन्स में इन कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है.