ऋषभ शेट्टी की कांतारा से डर रहे हैं वरुण धवन? सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सामने कौन मारेगा बाजी?
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs Kantara: वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी की कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रही है. वरुण ने इस टकराव पर खुलकर रिएक्ट किया है और कहा कि वे केवल अपनी फिल्म और दर्शकों को हंसाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs Kantara: मंगलवार को वरुण धवन ने एक्स पर Varun says सेशन के दौरान अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, 'कांतारा से डर नहीं लगा? varunsays'. वरुण ने बड़े आराम से जवाब दिया, 'रिलीज़ डेट तो प्रोडक्शन वाले तय करते हैं. पर हम बस अपनी फिल्म पर मेहनत कर रहे हैं और लोगों को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. काश 2 अक्टूबर को सब हँस रहे होते, मुस्कुरा रहे होते और जश्न मना रहे होते.'
इस जवाब से यह साफ हुआ कि वरुण किसी भी टकराव को लेकर तनाव में नहीं हैं और केवल अपनी फिल्म पर भरोसा कर रहे हैं. वरुण ने अपनी पिछली फिल्म 'बेबी जॉन' की असफलता के बारे में भी खुलकर बात की. यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर 'थेरी' की रीमेक थी और इसमें कीर्ति सुरेश व वामिका गब्बी भी थीं.
अपनी फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले वरुण
एक फैन के सवाल पर कि क्या यह उनकी पहली फ्लॉप फिल्म थी, वरुण ने कहा, 'हैं यार नहीं चली यार सबने बहुत मेहनत की है इसलिए ssktk की स्क्रिप्ट बिल्कुल नई है, उम्मीद है कि 2 अक्टूबर को सबको मजा आएगा.' इससे साफ है कि वरुण ने पिछली असफलताओं से सीख लेकर अपनी नई फिल्म में पूरी मेहनत की है.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कहानी
जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल अभिनीत यह फिल्म वरुण और जान्हवी की कहानी है. फिल्म में वे अपने एक्स पार्टनर्स सान्या और रोहित को जलाने के लिए एक साथ काम करते हैं और अपनी शादी के फंक्शन में ड्रामा, इमोशन और अफरा-तफरी लेकर जाते हैं.
धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले यह कॉमेडी फिल्म हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और इसे दुल्हनिया फिल्मों की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी कहा जा रहा है.
और पढ़ें
- 'एक सप्ताह से भी कम समय में निपट सकता है', युक्रेन-रूस जंग पर एक बार फिर बिफरे ट्रंप? किसे बताया कागजी शेर
- प्यार में इस कदर अंधी हुई लड़की, बॉयफ्रेंड का पत्नी से 3.7 करोड़ रुपए देकर कराया तलाक, एक साल बाद हुआ कुछ ऐसा कि..
- Ashram Crime: वॉर्डन करवाती थी मुलाकात… 17 लड़कियों ने खोला दिल्ली आश्रम का काला सच, आरोपी बाबा फरार