menu-icon
India Daily

Ileana D'Cruz in Raid 2: 'कोई ईर्ष्या नहीं है', रेड 2 में इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर क्यों वाणी कपूर को देनी पड़ी सफाई?

अजय देवगन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 के लिए तैयार हैं.इस फिल्म में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ileana D'Cruz in Raid 2
Courtesy: Social Media

Ileana D'Cruz in Raid 2: अजय देवगन की रेड 2 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया है. जहां फिल्म के पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था, वहीं सीक्वल में वाणी कपूर ने उनकी जगह ली है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय ने कास्टिंग में बदलाव पर बात की और वाणी ने किसी भी होड़ की अफवाहों को खारिज कर दिया.

जब सीक्वल में उनके किरदार की 'नई पत्नी' के बारे में पूछा गया, तो अजय ने कहा, 'आप इसे बहुत सारी हॉलीवुड फिल्मों में भी देखते हैं. फिर भी, शॉन कॉनरी अकेले जेम्स बॉन्ड नहीं हैं. यह वह किरदार है जिसका आप अनुसरण करते हैं और फिर नए लोग आते रहते हैं.'

इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर वाणी 

फिल्म में  इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर वाणी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्या इलियाना के साथ कोई दबाव या होड़ नहीं है, उन्होंने कहा, 'पिछली वाली से कोई ईर्ष्या नहीं है. हम ऑफ-स्क्रीन एक बेहतरीन इक्वेशन साझा करते हैं. आप बस अपने किरदार को सबसे प्रामाणिक तरीके से निभाने की कोशिश करते हैं और डायरेक्टर और लेखक के निर्देशों का पालन करते हैं. यह फिल्म मेरे एक अलग पक्ष को दिखाती है. यह नया और तरोताजा महसूस हुआ.'

रेड 2 के बारे में

राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टेड, यह फिल्म रेड (2018) की सीक्वल है और इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर अहम किरदारों में हैं. यह आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (देवगन) की वापसी पर आधारित है, क्योंकि वह एक और सफेदपोश अपराध से निपटता है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले निर्मित किया गया है. जो 1 मई को थिएटर में रिलीज होगी.

रेड 2 के अलावा अजय के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह मृणाल ठाकुर के साथ सन ऑफ सरदार 2 और आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 में दिखाई देंगे.