Ustaad Bhagat Singh: फैंस को मिला खास सरप्राइज! पवन कल्याण के बर्थडे से पहले मेकर्स ने शेयर किया 'उस्ताद भगत सिंह' का धांसू पोस्टर

पावर स्टार पवन कल्याण के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के मेकर्स ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है. फिल्म का एक स्पेशल बर्थडे पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें पवन कल्याण का स्टाइलिश और एनर्जेटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.

social media
Antima Pal

Ustaad Bhagat Singh: साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के मेकर्स ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है. फिल्म का एक स्पेशल बर्थडे पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें पवन कल्याण का स्टाइलिश और एनर्जेटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

पोस्टर में पवन कल्याण ब्लैक सूट और हैट में डांस फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक बड़ा सा क्लॉक और डांसर्स का बैकग्राउंड इस सीन को और आकर्षक बनाता है. पवन का यह लुक उनके पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग है, जिसमें वे स्वैग और चार्म से भरे हुए दिख रहे हैं. मेकर्स ने इसे 'फुल मील्स' बताते हुए फैंस को और उत्साहित किया है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने ट्वीट कर लिखा, 'उस्ताद भगत सिंह फैंस के लिए एक ट्रीट और दर्शकों के लिए खुशी का मौका होगा.'

'उस्ताद भगत सिंह' का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पवन के साथ ब्लॉकबस्टर 'गब्बर सिंह' दी थी. यह उनकी दूसरी जोड़ी है, जिससे फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. फिल्म में पवन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं और यह कहानी पहले थलापति विजय की तमिल फिल्म 'थेरी' से प्रेरित थी, लेकिन हरीश ने इसे पवन के स्टारडम के हिसाब से पूरी तरह नया रूप दिया है. फिल्म में श्रीलीला और राशि खन्ना लीड रोल में हैं, जबकि संगीत देवी श्री प्रसाद का है.

फैंस को मिला खास सरप्राइज!

पवन कल्याण, जो आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम भी हैं, ने हाल ही में 'हरी हरा वीरा मल्लू' में नजर आए थे. 'उस्ताद भगत सिंह' की शूटिंग तेजी से चल रही है, और क्लाइमेक्स सीन पहले ही शूट हो चुका है. नया शेड्यूल 6 सितंबर से शुरू होगा. फैंस इस पोस्टर को देखकर पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.