फिर नेपोटिज्म से परेशान हैं Janhvi Kapoor, फिल्म 'उलझ' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Janhvi Kapoor इन दिनों अपनी फिल्म 'उलझ' को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर में भी नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया गया जिससे जाह्नवी कपूर लड़ती दिख रही हैं. आइए जानते हैं फिल्म की कहानी?

Social Media
India Daily Live

Janhvi Kapoor इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बिजी थी. शादी के बाद अब अदाकारा अपने काम पर वापस लौट गई हैं. एक्ट्रेस की अभी हाल ही में एक फिल्म आ रही हैं जिसको लेकर वो काफी चर्चा में है. जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' जिसको लेकर अभिनेत्री काफी सुर्खियों में है. अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

Janhvi Kapoor की फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर सामने आया है जो कि ढाई मिनट का है. ट्रेलर देखने के बाद समझ आया कि फिल्म में नेपोटिज्म की कहानी दिखाई गई है. इंडस्ट्री में उठे इस मुद्दे की गूंज अब सिनेमाघरों में भी देखने को मिलेगी. अदाकारा फिल्म में लीड रोल में हैं और यह सुहाना भाटिया का रोल अदा कर रही हैं.


उलझ का ट्रेलर रिलीज

सुहाना भाटिया जिन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और यह सबसे जल्दी डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में नियुक्त हो गई थीं. हालांकि, इतनी कम उम्र में इतनी जल्दी इस मुकाम तक आना उनके लिए कई सवाल खड़े कर देता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सुहाना भाटिया का रोल अदा कर रही जाह्नवी कपूर पर नेपोटिज्म का आरोप लगता है. ऐसा कहा जाता है कि उनके अपॉइंटमेंट में भाई-भतीजावाद का अहम रोल है, क्योंकि वह एक बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं.

इसके बाद जाह्नवी कपूर लंदन के एक खबरी का पता लगाती है लेकिन उसके जाल में खुद फंस जाती हैं. बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है. फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है लेकिन जाह्नवी कपूर की इसमें एक्टिंग शानदार हैं. 

आपको बता दें कि इसके अलावा, जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ भी दिखाई देने वाली हैं. इस साल एक्ट्रेस के पास कई सारे बड़े प्रोजेक्ट हैं.