बेरहमी से कत्ल किए गए दर्जी कन्हैयालाल की आत्मा देखेगी 'उदयपुर फाइल्स', जानें बेटे ने थिएटर में किया ये खास इंतजाम

Udaipur Files: कन्हैयालाल साहू टेलर हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त 2025 को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रिलीज के मौके पर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने एक भावुक अपील की है. कन्हैयालाल की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए थिएटर में एक सीट खाली रखी गई थी.

Social Media
Babli Rautela

Udaipur Files: 28 जून 2022 को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल साहू टेलर हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त 2025 को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रिलीज के मौके पर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने एक भावुक अपील की, जिसमें उन्होंने इसे न केवल अपने पिता की स्मृति को श्रद्धांजलि, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बताया. उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर, और लेक सिटी मॉल में एक-एक शो के साथ यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है, और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है.

यश साहू ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन में उनके पिता कन्हैयालाल की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए थिएटर में एक सीट खाली रखी गई, जिस पर उनकी तस्वीर रखी गई. यश ने कहा, 'मेरी मां यह फिल्म नहीं देख पाएंगी, लेकिन थिएटर में मेरे पिता की आत्मा के लिए एक सीट खाली रखी गई और उस पर उनका फोटो लगाया गया, ताकि उनकी मौजूदगी का अहसास बना रहे.' 

कन्हैयालाल की आत्मा के लिए थिएटर में खाली सीट

यश साहू ने देशवासियों से अपील की कि वे उदयपुर फाइल्स जरूर देखें और 28 जून 2022 को उनके पिता के साथ हुई क्रूरता की सच्चाई को समझें. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म किसी धर्म का विरोध करने या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई गई है. इसका उद्देश्य आतंकवाद के खतरनाक चेहरे को उजागर करना और लोगों को जागरूक करना है.' यश ने जोर देकर कहा कि यह फिल्म आतंकवादी मानसिकता और इसके समाज पर प्रभाव को दर्शाती है, जो कट्टरपंथी सोच के कारण निर्दोष लोगों की जान लेती है.

Udaipur Files Social Media

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को बनाने और रिलीज करने में कई हिंदू संगठनों और केंद्र सरकार का समर्थन मिला. यश ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और हिंदू संगठनों ने हमें इस लड़ाई में हौसला दिया. यह समर्थन हमें न्याय की लड़ाई जारी रखने की ताकत देता है.'

फिल्म का उद्देश्य

उदयपुर फाइल्स 2022 में उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की नृशंस हत्या पर आधारित है, जब दो हमलावरों, मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस, ने उनकी दुकान में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. यह हत्या नूपुर शर्मा के विवादित बयान को समर्थन देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में की गई थी, जिसने देशभर में आक्रोश पैदा किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले को आतंकी साजिश माना और कई आरोपियों के खिलाफ UAPA और IPC के तहत मामला दर्ज किया.