Triggered Insaan Haldi Video: फेमस यूट्यूबर ‘ट्रिगर्ड इंसान’ के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ हल्दी का वीडियो
Triggered Insaan Haldi Video: यूट्यूबर निश्चय मल्हान, जिन्हें ‘ट्रिगर्ड इंसान’ के नाम से जाना जाता है, और उनकी मंगेतर रुचिका राठौर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दिसंबर 2024 में सगाई की घोषणा के बाद अब इनके हल्दी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Triggered Insaan Haldi Video: पॉपुलर यूट्यूबर निश्चय मल्हान, जिन्हें ‘ट्रिगर्ड इंसान’ के नाम से जाना जाता है, और उनकी मंगेतर रुचिका राठौर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दिसंबर 2024 में सगाई की घोषणा के बाद अब इनके हल्दी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस जोड़े की केमिस्ट्री, डांस परफॉर्मेंस और फूलों की बारिश ने फैंस का दिल जीत लिया है. आइए, इस खास मौके की हर डिटेल पर नजर डालते हैं.
निश्चय और रुचिका का हल्दी समारोह हिमाचल प्रदेश के चैल में आईटीसी होटल्स, तवलीन में आयोजित हुआ. वायरल वीडियो में निश्चय सफेद शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं, जबकि रुचिका पीले-सफेद लहंगे में सजीं, जिसमें स्ट्रैपी चोली और ब्लिंगी डिटेलिंग थी. उनके बंधे हुए बाल, सॉफ्ट मेकअप और दुपट्टे ने लुक को और आकर्षक बनाया. दोनों हाथ में हाथ डाले डांस परफॉर्मेंस और फूलों की बारिश के बीच स्वागत के लिए चलते दिखे. वीडियो में निश्चय के भाई और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) भी पीली शेरवानी में हैंडसम अंदाज में नजर आए.
सगाई की तस्वीरों ने मचाई थी धूम
6 दिसंबर 2024 को निश्चय ने इंस्टाग्राम पर रुचिका के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. निश्चय ने काली शेरवानी और रुचिका ने क्रीम रंग के लहंगे में भारी कढ़ाई के साथ खूबसूरत लुक अपनाया था. निश्चय ने एक तस्वीर में घुटनों पर बैठकर रुचिका को डबल-बैंड डायमंड सॉलिटेयर रिंग पहनाई, जिसकी चमक ने सबका ध्यान खींचा. कैप्शन में उन्होंने बस लिखा, 'Engaged.' इस पोस्ट को यूट्यूबर्स अशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और कई दूसरों ने बधाई दी. अभिषेक ने इसे अपनी स्टोरी पर 'Tum Mere 3' कैप्शन के साथ शेयर किया.
वायरल हल्दी वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
हल्दी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'निश्चय और रुचिका की जोड़ी परफेक्ट है,' और 'हल्दी की रौनक देखकर शादी का इंतजार बढ़ गया.' कुछ फैंस ने डांस परफॉर्मेंस और आयोजन की भव्यता की तारीफ की, जबकि कुछ ने रुचिका के स्टाइलिश लुक को सराहा. हालांकि, कुछ नेटिजन्स ने रुचिका के पुराने ‘कच्चा बादाम’ ट्रेंड वीडियो को लेकर निश्चय पर निशाना साधा, क्योंकि निश्चय ने उसी ट्रेंड को रोस्ट किया था. निश्चय ने इस ट्रोलिंग का जवाब एक मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया, जिसमें उन्होंने रुचिका की तारीफ की और नफरत करने वालों को करारा जवाब दिया.
Also Read
- Thug Life Box Office Collection Day 4: चौथे दिन हाउसफुल 5 के आगे ठग लाइफ के छूटे पसीने, बॉक्स ऑफिस पर खराब हुई हालत
- Partho Ghosh Death: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज फिल्म निर्माता पार्थो घोष का निधन
- PM Kisan Yojana 20th Installment: अगर नहीं किए ये काम तो रुक जाएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?



