'Tiger 3' के कुछ सीन सोशल मीडिया पर हुए वायरल, क्लिप में हॉलीवुड फिल्म के जैसा दिखेगा एक्शन!

Tiger 3: अब इस बीच ये जोड़ी फिर से वापस आ रही हैं दोनों जल्द ही टाइगर-3 में दिखाई देने वाले हैं लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म #टाइगर 3 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और ऐसा क्यों ये हम आपको बताते हैं-

Priya Singh

नई दिल्ली: सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक्शन-थ्रिलर मूवी 'टाइगर 3' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग में टीम पूरी तरह से तैयार है और इसकी लगभग पूरी शूटिंग भी हो चुकी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आई थी इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 5 साल बाद  साल 2017 में आया. इस फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शक ने खूब प्यार दिया और कटरीना और सलमान की जोड़ी हर फैंस के लिए खास है. अब इस बीच ये जोड़ी फिर से वापस आ रही हैं दोनों जल्द ही टाइगर-3 में दिखाई देने वाले हैं लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म #टाइगर 3 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और ऐसा क्यों ये हम आपको बताते हैं-

फिल्म के क्लिप हुए वायरल

इस क्लिप को कबीर नाम के यूजर ने शेयर किया हैं, उन्होंने कुछ क्लिप साझा की है, और साथ ही लिखा सेट पर #Tiger3 की तस्वीरें, वीडियो लीक.. मुझे यह सीन हॉलीवुड स्तर की मूवी वाइब्स दे रहे हैं..एक्शन का बिल्कुल नया स्तर इस दिवाली का इंतजार कर रहा है.. #सलमानखानएक्शन को भव्यता मिलेगी.. बड़े पर्दे पर इंतजार नहीं कर सकते..इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और वह बेसब्री से इस फिल्म का थिएटर पर आने का इंतजार कर रहे हैं.