AQI

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने क्यों इस कॉमेडियन को दिखाया बाहर का रास्ता? छलका दर्द

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से लाखों लोगो का दिल जीतने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर को लेकर खबरें चर्चा में हैं. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर की मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन राजीव ठाकुर को न देखकर फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए.

Social Media
Babli Rautela

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले राजीव ठाकुर को लेकर हाल ही में खबरें चर्चा में हैं. कपिल शर्मा का मशहूर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ जून में धमाकेदार वापसी कर चुका है. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर की मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन राजीव ठाकुर को न देखकर फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए. आखिर राजीव इस सीजन का हिस्सा क्यों नहीं हैं? 

हाल ही में मीडिया संग एक खास बातचीत में राजीव ने बताया कि उनके दोस्त और कॉमेडियन समय रैना ने उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में वापसी के लिए प्रेरित किया. समय के कहने पर राजीव ने अपना एक कॉमिक सेट यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. 

क्यों कपिल के शो से बाहर हुए राजीव 

लेकिन जब कॉमेडियन से पूछा गया कि क्या यही वजह थी कि राजीव ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन से दूरी बनाई? इस सवाल पर राजीव ने हंसते हुए जवाब दिया, 'इतने बड़े शो से कोई आराम नहीं लेता, जाहिर है आपको निकाल दिया गया होगा.'

हालांकि, तुरंत ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में सफाई दी, 'बस मजाक कर रहे हैं. शायद कुछ डेट्स मैच नहीं हुईं क्योंकि वो बीच-बीच में बुला रहे थे. जैसे एक एपिसोड किया, फिर दूसरे के लिए मेरे पास डेट्स नहीं थीं. मेरे लिए कमिटमेंट सबसे अहम है, और मैं उस पर कायम रहता हूं. शो के पास भी समय की पाबंदी है, क्योंकि एपिसोड सिर्फ 55 मिनट का होता है. कीकू, कृष्णा और मेहमानों के लिए पहले से ही बहुत कुछ तय होता है, तो मेरे लिए जगह कम बचती है.'

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया रंग

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन कई नए बदलावों के साथ आया है. इस बार अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया है. शो ने एक नया कॉन्सेप्ट भी पेश किया, जिसमें फैंस को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है. पहले एपिसोड में सलमान खान ने मेहमान के तौर पर शो में चार चांद लगाए, जबकि आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ शो में नजर आएंगी.