'तेरे इश्क में' को मिला वीकेंड का फायदा, तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
तेरे इश्क में ने पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई की है. तीन दिनों में फिल्म ने 51.75 करोड़ रुपये कमा लिए, जिसमें रविवार का कलेक्शन सबसे मजबूत रहा. धनुष और कृति की यह रोमांटिक ड्रामा वीकेंड पर तेजी से बढ़ी है.
मुंबई: आनंद एल राय के निर्देशन में बनी धनुष और कृति सनोन की रोमांटिक फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दो दिन में 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया और 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की.
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार के इन शानदार आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 51.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह इस बात का संकेत है कि फिल्म दर्शकों को अपनी ओर मजबूती से खींच रही है. 28 तारीख को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक फिल्म गुस्ताख इश्क का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि इस फिल्म का धनुष की फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला.
तीन दिनों में 'तेरे इश्क में' की कमाई
पहले दिन की कमाई की बात करें तो धनुष और कृति सनोन की फिल्म ने 16 करोड़ की ओपनिंग के साथ धासूं कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ कमाए. इसके साथ ही वीकेंड का फायदा उठाते हुए तीसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ कमाए जिसके बाद अबतक तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 51.75 करोड़ हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ का मार्क पार कर लिया है, जो रोमांटिक फिल्मों के लिए एक बड़ा उपलब्धि मानी जा रही है.
तेरे इश्क में रिव्यू
रिव्यू की बात करें तो फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि, तेरे इश्क में का मकसद आपको एक तूफानी रोमांस दिखाना है जिसमें चाहत और दिल टूटना दोनों शामिल हैं. फिल्म इंटेंस होने की कोशिश जरूर करती है लेकिन जिस इमोशनल हाई को यह पाना चाहती है, वह पूरी तरह हासिल नहीं होता.
हां, धनुष और कृति की परफॉर्मेंस शानदार है, ए आर रहमान का संगीत दिलकश है और सपोर्टिंग स्टार कास्ट भी मजबूत है. लेकिन धीमी पेसिंग, लंबा स्क्रीनप्ले और दोहराव वाली राइटिंग फिल्म को उस इमर्सिव लेवल तक नहीं पहुंचने देती जिसकी उम्मीद लगाई जाती है.